RSS On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद में दिए गए बयान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पलटवार किया है. आरएसएस ने कहा कि हिंदुत्व को हिंसा से जोड़ने संबंधी कांग्रेस नेता का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. 


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील आंबेकर ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण पदों पर आसीन लोगों द्वारा हिंदुत्व को हिंसा से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है.’’


उन्होंने कहा कि चाहे यह (स्वामी) विवेकानंद का हिंदुत्व हो या (महात्मा) गांधी का, यह सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है. अंबेकर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार विभाग के प्रमुख हैं. 


राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा के नेता हिंदू नहीं हैं क्योंकि वे चौबीस घंटे ‘हिंसा और नफरत’ में शामिल रहते हैं. उनकी टिप्पणी का सत्ता पक्ष ने भारी विरोध किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता पर पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक करार देने का आरोप लगाया. 


हालांकि, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह बीजेपी के बारे में बोल रहे थे और न तो सत्तारूढ़ पार्टी, न ही आरएसएस और न ही मोदी पूरे हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. 


पीएम मोदी देंगे जवाब
पीएम मोदी मंगलवार (2 जुलाई, 2024) की शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि चर्चा मंगलवार शाम को समाप्त होने की संभावना है, जिसके बाद पीएम मोदी जवाब देंगे. 


दरअसल, लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा सोमवार सुबह शुरू हुई जो रात जारी रही. 


ये भी पढ़ें- Parliament Session: 'तुम मुसलमान हो एक दिन मारे जाओगे', राहुल गांधी ही नहीं मनोज झा भी संसद में खूब बरसे