नई दिल्ली: राज्यसभा की सदस्यता के लिए जिन चार नए नामों को चुना गया है उनमें आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के विचारक राकेश सिन्हा का नाम भी शामिल हैं. बिहार से आने वाले सिन्हा दिल्ली स्थित विचार समूह ‘इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन के संस्थापक और मानद निदेशक हैं. वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में असोसिएट प्रोफेसर और भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान के सदस्य भी हैं.


कोटा और DU से की है पढ़ाई
उन्होंने कोटा यूनिवर्सिटी से पीएचडी और दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमफिल किया है. इस समय वो इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च के बोर्ड मेंबर भी हैं. वो कई अख़बारों में नियमित तौर पर विचार और लेख लिखते रहते हैं. वहीं, टीवी चैनलों पर वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आरएसएस का पक्ष रखते आए हैं.


लिखी है हेडगेवार की जीवनी
उन्होंने किताबें भी लिखी हैं जिनमें सबसे प्रमुख किताब आरएसएस संस्थापक हेडगेवार की जीवनी है. सिन्हा को केंद्रीय हिंदी संस्थान की ओर से दीनदयाल उपाध्याय अवॉर्ड भी मिल चुका है. आपको बता दें कि राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए सदस्यों में सिन्हा के अलावा ओडिशा के वास्तुकार रघुनाथ महापात्रा, क्लासिकल डांसर सोनल मान सिंह और दलितों के लिए काम करते रहने वाले रामशकल के नाम शामिल हैं. इस बार मनोनीत किए गए सदस्यों में खेल और सिनेमा जगत से आने वाले किसी दिग्गज को जगह नहीं मिली.


राज्यसभा में 12 सीटें मनोनीत किए जाने के लिए होती हैं
इन चारों नामों को राष्ट्रपति की ओर से राज्यसभा में मनोनीत किया गया है. सूत्रों ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए और प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने इन चार लोगों को राज्यसभा के लिये मनोनीत किया है. राज्यसभा में 12 सीटें मनोनीत किए जाने के लिए होती हैं और जिन चार हस्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है वो अपने-अपमे क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां हैं.