मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बड़ी बैठक यूपी के मथुरा में हो रही है. इस बैठक में आरएसएस से जुड़े सभी संगठनों के प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस बैठक के लिए मथुरा पहुंच चुके हैं, जबकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज शाम तक मथुरा पहुंचेंगे.
आरएसएस की बैठक के लिए संघ के सभी पदाधिकारी मथुरा में हैं. वैसे तो बैठक कल यानी 30 अगस्त को शुरू हो चुकी है और तीन सितम्बर तक चलेगी, लेकिन मुख्य पदाधिकारियों की बैठक एक से तीन सितम्बर तक होगी.
क्यों अहम मानी जा रही है ये बैठक
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव से पहले हो रही ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, डोकलाम, पूर्वोत्तर राज्यों और देश के आर्थिक मामलों पर भी चर्चा होगी. इनके अलावा हाल ही में लागू जीएसटी और पिछले साल की गई नोटबंदी पर भी चर्चा होने के आसार हैं. केरल और पश्चिम बंगाल जैसे ‘टारगेट राज्यों’ में संघ की रणनीति पर भी विचार हो सकता है. संघ प्रमुख मोहन भागवत एक बालिका इंटर कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. वो केशव धाम में बन रहे एक शिव मंदिर का लोकापर्ण भी करेंगे.
एक सितम्बर की बैठक में हिस्सा लेंगे अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आज शाम तक मथुरा पहुंच जाएंगे और एक सितम्बर की बैठक में हिस्सा लेंगे. एक सितम्बर से होने वाली सभी संगठनों की समन्वय बैठक में कम से कम 40 संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष या संयोजक और संगठन मंत्री हिस्सा लेंगे. बैठक में संघ से जुड़े सभी सहयोगी संगठनों के कुल मिलाकर 188 पदाधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है.
संगठनों-सरकारों के बीच बेहतर तालमेल बनाना बैठक का मकसद
बैठक का मकसद संघ से जुड़े संगठनों और सरकारों के बीच बेहतर तालमेल बनाना है. संघ की इस अहम बैठक में कुछ प्रमुख विभागों के मंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है. ऐसी ही एक बैठक में मंत्रियों को बुलाने पर पहले विपक्ष काफी हंगामा भी कर चुका है.