मुंबई: केरल में कार्यकर्ताओं पर हमलों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहा है.   मुंबई, नागपुर, पुणे और नासिक समेत कई शहरों में बड़े प्रदर्शन होंगे.


भैयाजी जोशी के नेतृत्व में होगा विरोध प्रदर्शन


केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओ पर हो रहे हमले के खिलाफ आरएसएस का विरोध प्रदर्शन शाम साढे पांच बजे नागपुर में होगा. यह विरोध प्रदर्शन आएसएस में दूसरे स्थान रखने वाले भैयाजी जोशी के नेतृत्व में किया जायेगा. ऐसा प्रदर्शन अलग अलग समय पर मुंबई, पुणे और नासिक समेत देश भर में होगा. मुंबई में विरोध प्रदर्शन दोपहर तीन बजे आजाद मैदान में होगा.


क्या है मामला


इसी साल जनवरी में केरल के कन्नूर जिले के कानकोल इलाके में माकपा कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए हमले में आरएसएस का एक नेता गंभीर रूप से घायल हो गया था.


वहीं, पिछले साल भी कन्नूर में संघ और लेफ्ट के बीच हिंसक झड़पों में संघ कार्यकर्ता सुजेश का कत्ल कर दिया गया था. आरोप था कि सीपीएम नेता की अगुवाई में कुछ लोग संघ वर्कर सुजेश के घर में घुसे और कत्ल कर दिया.


सियासी लड़ाई में अबतक करीब 135 लोगों की मौत


केरल में 2006 से लेकर सियासी लड़ाई में करीब 135 लोगों की हत्या हो चुकी है. जिनमें 61 लेफ्ट के और 34 बीजेपी-संघ के कार्यकर्ता थे. अकेले कन्नूर जिले में अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है. केरल में पहले लेफ्ट और कांग्रेस के बीच खूनी हिंसा होती थी. पिछले एक दशक में अब वो लड़ाई संघ और लेफ्ट के बीच बढ़ रही है.