RSS Vijyadashami Celebreations: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार (24 अक्टूबर 2023) को नागपुर में विजयादशमी के उत्सव के दौरान शस्त्र पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, आने वाले दिनों में 2024 का लोकसभा चुनाव है आप सबको सोच समझकर अपना वोट देना चाहिए. 


सर संघ प्रमुख ने कहा, 'आने वाले साल में लोकसभा चुनाव है, चुनावी दांव पेंच चलेंगे, भावनाएं भड़काई जाएंगी, इनसे बच कर मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य है. मतदान अवश्य करें, उकसावे में आकर भड़क कर मतदान नहीं करना है, सबका अनुभव भारत की जनता ने ले लिया है, उनमें सबसे अच्छा कौन है उनको ही मतदान करना है. देश की एकता, अखंडता, अस्मिता और विकास के मुद्दो पर विचार करते हुए ही सभी अपना मत दें.'


'सबके पूर्वज एक हैं इसलिए सब हमारे हैं'
मोहन भागवत ने कहा, 'विदेशी आक्रांताओं के कारण और भी कुछ लोग आ गए, चलो आ गए कोई बात नहीं, हम सबको खुद में समाने वाले हैं. हमारे पूर्वज एक ही हैं. तुम मुझे ये दो मैं तुम्हें वो दूंगा ये सौदा कितने दिन चलेगा. ये ज्यादा दिन नहीं चलेगा. समाज में एकता का वातावरण है, लेकिन इसे तोड़ने का काम हो रहा है. हमलोग दिखने में अलग हैं, वास्तव में अलग हैं, हमारी पूजा अलग है. जो पहले से एक थे, जिनमें इन सभी विविधता का स्वीकार्य पहले से था.  हमें सबको अपना मानकर चलना पड़ेगा. अपनेपन दृष्टि आ गई तो सारी समस्याओं का हल खुद निकल जाएगा.'


'देश के संसाधनों पर सबका अधिकार'
देश के मर्यादित संसाधनों पर सबका अधिकार है. सबको जल्दी है. हमको अलग किया जा रहा है, ये विक्टिमहुड की मानसिकता है. एक दूसरे के प्रति जो अविश्वास है इसे खत्म होना चाहिए. समाज को बांटना राजनीति की रीति बन गई है. प्रजातंत्र में सब समान हैं. समाज की एकता के लिए राजनीति से अलग हटना होगा. संघ के सौ वर्ष पूरे होनेवाले है, आज बताई गई बातो में संघ के स्वंयसेवक अपना कदम बढ़ाएंगे. 


ये भी पढ़ें: ‘संविधान कितना भी खराब हो, उसे चलाने वाले अच्छे होने चाहिए’, अमेरिका में ऐसा क्यों बोले सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़