देश की सभी संस्थाओं को कंट्रोल करना चाहती है RSS- राहुल गांधी
उन्होंने कहा, ''आरएसए बीजेपी की जननी है. उसे लगता है कि देश में वही एकमात्र संस्था है. वे सभी अन्य संस्थाओं में घुसना चाहते हैं और उन्हें नियंत्रित करना चाहते हैं.''
भुवनेश्वर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीजेपी नीत एनडीए सरकार में हर जगह उसकी छाप दिखाई देती है. यह संगठन देश की सभी संस्थाओं में घुसना और उन्हें नियंत्रित करना चाहता है. उन्होंने कहा, ''आरएसए बीजेपी की जननी है. उसे लगता है कि देश में वही एकमात्र संस्था है. वे सभी अन्य संस्थाओं में घुसना चाहते हैं और उन्हें नियंत्रित करना चाहते हैं.''
राहुल ने कहा कि उसकी मानसिकता के कारण न्यायपालिका और शिक्षा क्षेत्रों समेत देश में हर जगह अराजकता फैल गई है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, ''हमें लगता है कि कुछ लोगों के एक समूह या किसी एक विचारधारा को नहीं, बल्कि भारत के 1.2 अरब लोगों को देश चलाना चाहिए.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि अहम संस्थाओं की कार्यप्रणाली के मामले में उनकी पार्टी की सोच सत्तारूढ़ बीजेपी से अलग है.
राहुल गांधी ने कहा, ''अहम संस्थाओं को देश की किस प्रकार सहायता करनी चाहिए, इस बारे में हमारी सोच अलग है. पार्टी विकेंद्रीकरण, संस्थाओं की स्वतंत्रता और संवैधानिक सम्प्रभुता का सम्मान करती है.'' राहुल ने कहा, ''शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों पर कब्जे और एकाधिपत्य को चुनौती दिए जाने की आवश्यकता है.''
वरुण गांधी के कांग्रेस में शमिल होने की अटकलों पर राहुल गांधी बोले, 'मुझे जानकारी नहीं'
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ''मध्यमवर्गीय एक व्यक्ति को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. स्वास्थ्य सेवा में भी ऐसा ही हाल है. इसे चुनौती दिए जाने की जरूरत है.''
यह भी देखें