कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के गार्डेन रीच इलाके में सोमवार को आरएसएस कार्यकर्ता पर फायरिंग का मामला सामने आया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ये हमला ने टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कराया है. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे दो लोग बाइक पर सवार होकर आए और आरएसएस के कार्यकर्ता बहादुर सिंह पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने करवाया है और पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "बंगाल में हिंदू और हिंदुत्व संगठन खतरे में हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बीर बहादुर सिंह शीघ्र स्वस्थ हों." बीजेपी ने हमलावरों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस हमले के आरोपों से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि इस घटना से हमारा कोई लेना देना नहीं है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें
राजीव धवन को मुस्लिम पक्ष ने अयोध्या केस से हटाया, वकील ने कहा- मुझे 'अस्वस्थ' बताना बकवास
'कबीर सिंह' के निर्देशक ने की हैदराबाद गैंगरेप पर टिप्पणी, सिंगर सोना मोहपात्रा ने दिया ये जवाब
न्याय को लेकर निर्भया की मां ने जताई नाराजगी, LG ने दोषी की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश
गाजियाबाद में 5 मौत से हड़कंप: 2 बच्चों की हत्या के बाद 8वीं मंजिल से 2 पत्नियों के साथ कूदा शख्स