नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) पराली जलाने को लेकर निशाने पर आए किसानों को लेकर चिंतित है. आरएसएस किसानों को राहत देने के उपायों पर काम कर रही है और इसी संदर्भ में गुरुवार को बीजेपी नेताओं और मंत्रियों की संघ के नेताओं के साथ एक बैठक हुई. बैठक में इस बात पर गंभीरता से विचार किया गया कि कैसे पराली को आमदनी के माध्यम में तब्दील किया जाए. इसके साथ ही आरएसएस ने बेरोजगारी और किसान की आर्थिक स्थिति पर भी चिंता जताई.


बैठक में आरएसएस ने इन मुद्दों पर सरकार से तत्काल हल खोजने का आग्रह किया. बता दें कि हाल के वर्षों में दिल्ली-एनसीआर में बढ़े प्रदूषण के लिए हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों के पराली जलाने को जिम्मेदार माना जा रहा है. एक आकलन के मुताबिक अक्टूबर महीने में धान की कटाई के बाद खेतों में मौजूद पराली को किसान काटने की बजाय उसे जला देते हैं जिससे उठने वाले धुंए से आसमान में इसकी एक मोटी परत बन जाती है.


किसानों के मसले पर लिया जा सकता है कुछ फैसला


माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद पराली को लेकर निशाने पर आए किसानों को राहत मिल सकती है. सूत्रों की माने तो पराली के बदले आर्थिक मदद की योजना बनाने के लिए सरकार पहल कर सकती है. बैठक में मौजूद मंत्रियों से यह भी किया गया कि आने वाले समय में छोटे और मझोले व्यवसायियों को ध्यान में रखकर ही योजनाएं तैयार की जाए. साथ ही किसानों की आमदनी को बढ़ाने वाली योजनाओं पर बल दिया जाए. देश में आर्थिक मंदी के नाम पर बनाए गए माहौल से निपटने के लिए भी जल्द ही योजना पर काम करने पर यहां विचार किया गया.


दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल और कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, लेबर मंत्री संतोष गंगवार और एमएसएमई मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद रहे. आरएसएस की तरफ से संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल के अलावा भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए


यह भी पढ़ें-


पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी के बाद मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली में भी हल्की बारिश


महाराष्ट्र में कैसे बन सकती है सरकार? 9 नवंबर तक नहीं बनी बात तो लग सकता है राष्ट्रपति शासन


अयोध्या पर फैसले से पहले यूपी में सीएम योगी ने की बैठक, भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर होगी कार्रवाई