Mumbai RT-PCR Test: मुंबई में कोरोना के 415 नए केस, इन देशों से आने वाले लोगों के लिए BMC ने अनिवार्य किया RT-PCR टेस्ट
Mumbai RT-PCR Test: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 4456 नए केस सामने आए और कोविड-19 के 4430 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए. महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.03 प्रतिशत हो गई है.
Mumbai RT-PCR Test: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 4456 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 64,69,332 हो गई जबकि 183 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,496 पर पहुंच गई. वहीं मुंबई में कोरोना के 415 नए मामले सामने आए हैं. कोविड के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद कई देशों से मुंबई हवाई अड्डे पर आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है.
बीएमसी के मुताबिक COVID-19 के एक नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद ब्रिटेन, यूरोप, मध्य पूर्व, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे से मुंबई हवाई अड्डे पर आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है. वहीं महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 4456 नए केस सामने आए और कोविड-19 के 4430 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए.
RT-PCR test mandatory for int'l passengers arriving at Mumbai Airport from UK, Europe, Middle East, South Africa, Brazil, Bangladesh, Botswana, China, Mauritius, New Zealand, Zimbabwe upon arrival at airport at their own cost, in wake of discovery of a new strain of #COVID19: BMC
— ANI (@ANI) September 1, 2021
कितनी है मृत्यु दर?
इसके साथ ही राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 62,77,230 हो गई. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 51,078 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.03 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है. धुले, जालना, हिंगोली और वाशिम जिलों के ग्रामीण हिस्सों के अलावा मालेगांव, धुले और नांदेड़ के नगर निगम क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया.
कहां आए सबसे ज्यादा मामले?
राज्य के अहमदनगर जिले में बुधवार को सर्वाधिक 653 नए मामले सामने आए, उसके बाद पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 608 नए मामले दर्ज किए गए. पुणे शहर में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के सर्वाधिक 32 मरीजों की मौत हुई. राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 415 नए मामले सामने आए जबकि चार मरीजों की मौत हुई. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 1,78,004 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. राज्य में अब तक 5,41,54,890 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:
Mumbai Fake Vaccine: मुंबई पुलिस ने फर्जी वैक्सीन मामले में दायर की चार्जशीट
COVID-19 वैक्सीन तक पहुंच बढ़ाने के लिए सरकार की पहल, अब Google पर 'Covid Vaccine Near Me' सर्च कर स्लॉट करें बुक