नई दिल्ली: आरटीजीएस के जरिये बड़ी राशि के ट्रांसफर की सुविधा आज से सुबह 8 बजे के बजाय 7 बजे से उपलब्ध होगी. फिलहाल ग्राहकों के लेन-देन के लिए रीयल टाइम ग्रास सेटलमेंट (आरटीजीएस) प्रणाली सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होती है. बैंकों के बीच लेन-देन के लिये सुबह 8 बजे से शाम 7.45 मिनट तक उपलब्ध होती है.
आरबीआई ने अधिसूचना में कहा कि आइटीजीएस प्रणाली की उपलब्धता बढ़ाने के लिये आरटीजीएस परिचालन के लिये समय अवधि बढ़ाने का निर्णय किया गया है. इसके तहत ग्राहकों और बैंकों के लिये यह सुबह 7 बजे से शुरू होगा. यह व्यवस्था आज से लागू होगी.
इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने डिजिटल लेन-देन बढ़ाने के लिये इस साल दिसंबर से नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिये 24 घंटे धन भेजने की अनुमति देने का फैसला किया था. फिलहाल एनईएफटी दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर ग्राहकों के लिये सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक के लिये उपलब्ध है.
एनईएफटी के तहत जहां दो लाख रुपये तक की राशि भेजी जाती है वहीं इससे अधिक राशि भेजने के लिये आरटीजीएस का उपयोग किया जाता है.
यह भी पढ़ें-
WI vs IND: पहले टेस्ट में भारत की बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया, रहाणे का शतक
बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप: फाइनल में पीवी सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर रचा इतिहास
ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान, कहा- बीजेपी नेताओं को देखकर खून खौलता है, मन करता है सिर कलम कर दूं