Hijab को लेकर देशभर में बवाल, आगरा में ताजमहल के सामने जुटी भीड़, ग्वालियर में पुलिस ने रोकी भगवा यात्रा
Hijab Row: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद देशभर में बवाल मचा रहा है. देश के कई राज्यों में एक ओर हिजाब के समर्थन में छात्र उतर रहे हैं तो वहीं हिंदु छात्र, संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.
Hijab Row: हिजाब विवाद को लेकर जहां देशभर में बवाल मचा हुआ है. ग्वालियर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. हिजाब विवाद की लपटें धीरे-धीरे पूरे देश के साथ ग्वालियर में भी पहुंचने लगी हैं. ग्वालियर में इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने भगवा यात्रा निकाली लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया और यात्रा निकाल रहे लोगों को हिरासत में लिया गया.
यात्रा में शामिल भगवा ब्रिगेड आपत्तिजनक पोस्टर लिए हुए थे और कुछ लोग हॉकी स्टिक भी पकड़े हुए थे. जैसे ही यह जुलूस शुरू हुआ लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को घेर लिया और इनसे तख्तियां भी छीन लीं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस अफसरों में गर्मा गर्मी भी हुई. पुलिस का कहना है कि वे बगैर इजाज़त जुलूस निकाल रहे है. इसके बाद पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.
दतिया
मध्य प्रदेश में बोतल से निकला हिजाब का जिन्न भीतर जाने का नाम नहीं ले रहा है. अब प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया में एक कॉलेज में हिजाब को लेकर हंगामा मचा है. यहां के एक सरकारी कॉलेज के प्राचार्य ने हंगामे के बाद जब हिजाब या अन्य किसी धार्मिक पहचान वाले वस्त्र में कॉलेज आने पर रोक लगा दी तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ किया कि प्रदेश में हिजाब पर बैन का कोई प्रस्ताव नहीं है और प्राचार्य के आदेश की जांच की जाएगी.
सोमवार को वैलेंटाइन डे के दिन जब कॉलेज में दो छात्राएं हिजाब पहने नजर आईं तो हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया. उनकी नारेबाजी के बाद कॉलेज प्रबंधन भी हरकत में आया. इसके बाद प्राचार्य डीआर राहुल ने कॉलेज में सामान्य ड्रेस में ही आने का नोटिस जारी कर दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में हिजाब पर बैन को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है और प्राचार्य के आदेश की जांच करवा रहे हैं.
दरअसल वैलेंटाइन-डे के मौके पर विहिप, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता मोरल पुलिसिंग करते हुए अग्रणी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर कॉलेज में चल रही गतिविधियां देखने आए थे. इसी दौरान जब उन्होंने वहां दो छात्राओं को हिजाब में देखा, तो विरोध करते हुए हंगामा कर दिया. इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य ने लिखित में आदेश जारी करके नकाब, बुर्का आदि पहनकर कॉलेज आने पर पाबंदी लगाने संबंधी नोटिस जारी कर दिया. इस दौरान विहिप के सह जिला मंत्री अजय राज हिंदू, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख विक्रम सिंह, दुर्गा-वाहनी की जिला संयोजिका रानी शर्मा, अभयदेश झा, लालजी शुक्ल, सत्यम समाधिया, अभिषेक सेन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.
प्राचार्य डी आर राहुल का कहना है कि 14 फरवरी से दो दिनों के लिए शिविर लगाया गया था. परिसर में निरीक्षण के दौरान पता चला कि कोई बच्ची इस तरह आई थी. जब तक हम वहां पहुंचे, बच्ची जा चुकी थी. अब ड्रेस संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उधर कॉलेज प्रिंसिपल के हिजाब पर बैन लगाने के आदेश के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. गृहमंत्री मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा- "दतिया के पीजी कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रिंसिपल द्वारा निकाले गए आदेश की जांच के लिए दतिया कलेक्टर को निर्देशित किया है. प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है #Hijab पर बैन को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है इसलिए कोई भ्रम ना फैलाएं."
आगरा
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने ताजमहल जाने से रोक दिया. विश्व हिंदू परिषद ने ताजमहल में भगवा पहन के हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था जिसको लेकर पुलिस ने रोक दिया. विश्व हिंदू परिषद की महिला पदाधिकारी हिजाब के विरोध में आज ताजमहल पर भगवा पहनकर पहुंची. विश्व हिंदू परिषद ताजमहल को तेजो महल मान कर आज हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था और हिजाब के विरोध में प्रशासन को ज्ञापन दिया. पुलिस ने सभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को रोक दिया. विश्व हिंदू परिषद की पदाधिकारियों का कहना है कि हिजाब को लेकर कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं जबकि देश में संविधान चलेगा और सभी को संविधान के हिसाब से चलना होगा.
अलीगढ़
अलीगढ़ के धर्म समाज महाविद्यालय में आज बुर्का-टोपी बैन करने के लिए हिन्दूवादी छात्रों के एक समूह ने प्रॉक्टर डॉ मुकेश भारद्वाज को ज्ञापन दिया. छात्र विरोध के तौर पर आज भगवा गमछा को लपेटकर क्लास में बैठे और कॉलेज में नारेबाजी की. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि तुम हिजाब पहनकर आओगे, हम भगवा को लहराएंगे. बुर्का-टोपी बैन करो. छात्र नेता पुष्कर शर्मा ने कहा कि यह हमने हिजाब के ऊपर प्रतिबंध लगाने के लिए माननीय प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपा है. विद्यालय एक शिक्षा का मंदिर है और इसे किसी भी जात धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. तालिबानी मानसिकता के लोग जो हिजाब का समर्थन करते हैं जो महाविद्यालय के अंदर दो टुकड़े कर देना चाहते हैं, जो कहते हैं हमारी बहन बेटियां क्या पहनेंगी इसका निर्णय हम करेंगे. उनसे कहा देना चाहता हूं कि यह देश शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा. प्रॉक्टर मुकेश भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय के अंदर हिजाब पर प्रतिबंध के संबंध में ज्ञापन दिया है. बच्चे भी जानते हैं कि जो भी स्थिति है कॉलेज की यूनिफॉर्म की वो वैसी ही रहेगी.
उधर, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिजाब को लेकर छात्रों के बीच हुए प्रदर्शन पर यूपी सरकार में राज्यमंत्री ठा. रघुराज सिंह ने कहा कि तालिबानी सोच के एएमयू में कुछ छात्र हैं. जो भटके, झूठे, टूटे, रूठे हैं. ये कई राज्यों से आकर यहां एडमीशन ले लेते हैं. इन्होंने यह तय कर रखा है कि हिन्दुस्तान का खाना है और पाकिस्तान का गीत गाना है. इसलिए मैं एएमयू के छात्रों से कहूंगा जो यह प्रोटेस्ट कर रहे हैं हिजाब-खिजाब और बुर्का के विषय में, मैं इनसे आग्रह करूंगा कि कम्पटीटर बनना है कि नहीं, कंपटीशन में जाना है या नहीं? तालिबान में आज 50 रूपये की एक रोटी है और 32 रूपये की रोटी पाकिस्तान में है. यदि आपको ज्यादा शौक है, तो टिकट मैं कटा के दे दूंगा अपनी तनख्वाह से और आप पाकिस्तान और अफगानिस्तान जाएं. वहां छह महीने रहकर आएं जब पता चलेगा, लोकतंत्र में क्या है? वहां पर जरा भी सरकार के विरोध में बोलेंगे तो फांसी पर लटका दिया जाएगा. यहां डबल बुलडोजर की सरकार बनने जा रही है इसलिए यह अपने भविष्य को न बिगाड़ें. वो इनको घर तक खींचकर कर ले जाएगी अगर इन्होंने अलीगढ़ में दंगा भड़काने की कोशिश की तो.
राज्यमंत्री ठा. रघुराज सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में जो रूल है वहीं एएमयू का रूल है. यूनीफॉर्म कोड को हिन्दू पहनते हैं वो मना नहीं करते. ऐसे ही कर्नाटक में या किसी स्कूल में कॉलेज में या शिक्षण संस्थान है. अगर आपको मजहबी पढ़ना है तो मदरसे में जाए वहां जाकर पढ़ें.
यह भी पढ़ें.