नई दिल्ली: पीएम मोदी ने 50 दिनों में नोटबंदी की परेशानी के खत्म हो जाने का दावा किया था. 50 दिन पूरे होने में आठ दिन बाकी है. लेकिन लोगों की परेशानी करम नहीं हो रही है. एटीएम और बैंकों की लाइन में खड़े लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और हालत यहां तक पहुंच चुकी है कि लोग मारपीट पर उतर आएं हैं, खबरें ये भी है कि कैशलेस लेन-देन को लेकर झगड़ा भी हो रहा है.


बीकानेर में 500 रुपये के नोट ने छोड़ा रंग, लोगों ने किया हंगामा



इसी बीच बीकानेर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जो जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. बीकानेर में 500 रुपये के नए नोट के रंग छोड़ने की घटना सामने आई है, जिसके बाद हंगामा हो गया. घंटों कतारे में खड़े रहने और कई दिन तक इंतजार करने के बाद बड़ी मुश्किल से सोमेश नाम के शख्स को 500 का नोट मिला. लेकिन यह नोट रंग छोड़ने लगा. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में लोगों को जब रंग छोड़ने वाला नोट हाथ लगा तो वो ये देखकर भौंचक्के रह गए, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बैंक में हंगामा करना शुरू किया.


कैश नहीं मिलने पर यूपी में लोगों ने किया सड़क जाम 



वहीं यूपी के सिद्धार्थनगर में लोगों को पैसे नहीं मिल रहे थे जिसको लेकर उन्होंने सड़क जाम कर दिया. सिद्धार्थनगर जिले के डूमरियागंज में सड़कों पर खूब हंगामा बरपा. एचडीएफसी बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा थी लेकिन जैसे ही बैंक खुला तो बताया गया कि पैसे ही नहीं हैं. इतना सुनने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर दिया.


दिल्ली से सटे नोएडा में ऑटो ड्राइवर के साथ मारपीट



इतना ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा़ में एक पेट्रोल पंप पर कैशलेस लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें ड्राइवर के साथ मारपीट हो गई. अवधेश नाम के टैक्सी ड्राइव पेटीएम के जरिए किराया लेतें है लेकिन जब वे पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने गए तो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कार्ड या पेटीएम के जरिए पैसा लेने से मना कर दिया. इतना ही नहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अवधेश की जम कर पिटाई भी कर दी.


महाराष्ट्र के धुले में बदमाशों ने मैनेजर को बंधक बना बैंक से लूट लिए 10 लाख 70 हजार



मारपीट और सड़क जाम की घटना के बाद महाराष्ट्र के धुले में दो बदमाशों ने हथियार के बल पर बड़ी लूटपाट लूटपाट को अंजाम देते हुए बैंक से 10 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए. हथियारबंद बदमाश सीधे बैंक मैनेजर के केबिन में घुस गए और मैनेजर को बंधक बना कर कैश लूट कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है.


जैसे-जैसे दिन बीतते चले जा रहे हैं लोगों की परेशानी कम होने की बजाए बढ़ती चली जा रही है. सरकार के दावे के बावजूद बैंकों के पास लोगों की जरूरत पूरी करने लायक कैश नहीं है.


यह भी पढ़ें

कैबिनेट की बैठक आज हो सकता है अहम फैसला, कैश में सैलरी देने पर लगेगी रोक!

नोटबंदी से परेशान लोगों को नए साल पर मिलेगी इनकम टैक्स में राहत!

काले धन के कुबेर: छापेमारी जारी, अब तक 428 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद

वायरल सच: क्या सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन के नाम पर जनता को लूट रही है!