पटना : बिहार विधानसभा में बुधवार को खूब हंगामा हुआ. विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया. नीतीश के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की बर्खास्तगी पर बीजेपी अड़ी है. गौरतलब है कि मस्तान ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी और उनकी तस्वीर पर कथिततौर पर जूते पड़वाए थे. हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.


मोदी की तस्वीर पर जूते पड़वाने वाला विवाद बढ़ता जा रहा है


नीतीश कुमार के मंत्री अब्दुल मस्तान के पीएम मोदी की तस्वीर पर जूते पड़वाने वाला विवाद बढ़ता जा रहा है. विरोधी मंत्रीजी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. एबीपी न्यूज ने अब्दुल मस्तान से बात की तो मंत्री ने कहा कि उन्होंने किसी से पीएम मोदी की तस्वीर को जूता मारने के लिए नहीं कहा. उन्होंने पीएम को नक्सली और डकैत कहने से भी इनकार कर दिया.


यह भी पढ़ें : मर्यादा भूले नीतीश के मंत्री, पीएम मोदी की तस्वीर पर पड़वाए जूते, अपशब्द भी कहे


मर्यादा की हर सीमा लांघने से भी नेता परहेज नहीं कर रहे


गौरतलब है कि राजनीति में मर्यादा की हर सीमा लांघने से भी नेता परहेज नहीं कर रहे. बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने नोटबंदी के विरोध में पीएम मोदी की तस्वीर पर कथिततौर पर जूते मरवा दिए. सिर्फ जूते ही नहीं मारे गए, नारेबाजी में पीएम के लिए अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया.


मंत्री जी ने ऐसा क्यों किया तब वो बड़ी सफाई से मुकर गए


जब एक मंत्री की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और सवाल उठा कि मंत्री जी ने ऐसा क्यों किया तब वो बड़ी सफाई से मुकर गए. पीएम की तस्वीर पर जूते मारने के लिए कथिततौर पर लोगों को उकसाने वाले अब्दुल जलील मस्तान कांग्रेस के कोटे से नीतीश सरकार में आबकारी मंत्री हैं. कांग्रेस के बड़े नेता कह रहे हैं मंत्री का ये बर्ताव सही नहीं है.


यह भी पढ़ें : राहत इंदौरी ने पाक का न्योता ठुकराया, कहा- ‘दिल्ली में हमीं बोला करें अम्न की बोली, यारों...’