बेंललुरू: कर्नाटक विधान परिषद में आज एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस के सदस्यों के बीच जबरदस्त धक्का मुक्की हो गयी. सत्तारूढ़ BJP ने विधानपरिषद के चेयरमैन प्रताप चंद्र शेट्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए गर्वनर के निर्देश पर आज का सत्र बुलाया था.


विधान परिषद में BJP के पास संख्या बल कम है ऐसे में JDS के समर्थन के साथ मिलकर BJP ने कांग्रेस के विधान परिषद अध्यक्ष को हटाने का प्लान तैयार किया था. चूंकि परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना था इसीलिए सत्र शुरू होने से पहले BJP और JDS ने मांग रखी कि चेयरमैन की कुर्सी पर मौजूदा अध्यक्ष नहीं बैठेंगे. उनकी जगह डिप्टी चेयरमैन और JDS के MLC धर्मेगौड़ा को कुर्सी पर बैठने को कहा गया.


इससे कांग्रेस के सदस्य नाराज हो गए और भारी हंगामे के बीच जबरन धर्मे गौड़ा को चेयर से खींचकर धक्का दे दिया गया. इससे नाराज BJP और JDS के सदस्यों की कांग्रेस सदस्यों के साथ जबरदस्त बहस और धक्का मुक्की हो गई.


इसके बाद जब चेयरमैन प्रतापचन्द्र शेट्टी पहुंचे तो उप मुख्यमंत्री अश्वथ नारायण सहित कई BJP सदस्यों ने उन्हें चेयरमैन की कुर्सी तक नहीं जाने दिया. मार्शल्स ने बल प्रयोग कर इन सदस्यों को वहां से हटाया और चेयरमैन को किसी तरह उनकी कुर्सी तक पहुंचाया.


उम्मीद के मुताबिक ही चेयरमैन ने माइक उठाते ही इस बात का एलान कर दिया कि विधान परिषद की कार्यवाई को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जाता है. इसके बाद BJP के सदस्य और भड़क गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर कहा सुनी हुई. दोनों ही दलों के सदस्यों के बर्ताव ने आज संसदीय मर्यादा को तार तार कर दिया.