नई दिल्लीः आज सुबह से ही लोकसभा में दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई लेकिन जब 3:00 बजे सदन बैठा तो एक बार फिर सदन में माहौल गर्म हो उठा.


लोकसभा में आज फिर एक बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हाथापाई जैसे हालात बन गए. मामला उस समय का है जब दोपहर 3:00 बजे के आसपास लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. सरकार की तरफ से विवाद पर विश्वास बिल पेश किया गया और उस पर चर्चा में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी सांसद संजय जायसवाल अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए. संजय जायसवाल जब अपना भाषण दे रहे थे उसी दौरान कांग्रेस के तीन चार सदस्य हाथों में पट्टी लेकर वेल में आ गए उनके हाथ में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ पट्टियां थी.


बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जब वो "विवाद से विश्वास बिल के दौरान अपना भाषण दे रहे थे उसी दौरान कांग्रेस के 3 मेंबर आए और उन्होंने चौथी पंक्ति में जहां वो खड़े हो कर अपना भाषण पढ़ रहे थे वहां घुसने की कोशिश की. इसी दौरान रमेश बिधूड़ी ने उनको रोकने की कोशिश की". इसी दौरान कांग्रेस सदस्य और बीजेपी सदस्यों के बीच तनावपूर्ण हालात बन गए और कांग्रेस सदस्यों ने हाथापाई की कोशिश की.


"बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से बातचीत के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ये धारा 349 का उल्लंघन है. यह विशेषाधिकार हनन का मामला भी है लोकसभा स्पीकर से इसकी शिकायत करेंगे"


रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद ही अपने सदस्यों को भड़का रही थी ताकि वह रुकावट पैदा करें. रमेश बिधूड़ी ने आगे इसमें जोड़ा सोनिया गांधी ने चुनाव के दौरान भी भड़काऊ भाषण दिए थे. उन्होंने कहा था या तो इस पार जाओ या उस पार जाओ और इसी भाषण के बाद दिल्ली में हिंसा भड़की थी. दिल्ली में हिंसा के लिए सोनिया गांधी भी दोषी हैं, और अब वे सदन में भी अपने सदस्यों को गुंडागर्दी करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. यह सदस्यों की गुंडागर्दी नहीं चलेगी हम विशेषाधिकार हनन की स्पीकर से शिकायत करेंगे.


सदन में गरमागरमी और हाथापाई जैसे हालात बनने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 1 घंटे के लिए स्थगित कर दिया, हालांकि सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी हाउस के भीतर गहमागहमी बनी रही काफी देर बाद तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य वापस अपनी अपनी कुर्सियों की तरफ शांत होकर नहीं बैठे थे.


ये भी पढ़ें


संसद में गूंजा दिल्ली हिंसा का मुद्दा, लोकसभा में हुई धक्का-मुक्की, दोनों सदन दिन भर रहे बाधित