पंजाब विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, AAP विधायकों की खैरा का निलंबन वापस लेने की मांग
![पंजाब विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, AAP विधायकों की खैरा का निलंबन वापस लेने की मांग Ruckus In Punjab Assembly Aap Mlas Thrown Out पंजाब विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, AAP विधायकों की खैरा का निलंबन वापस लेने की मांग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/22132839/Punjab-01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हुआ है. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन की कार्यवाही रोकने की कोशिश की है. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सुखपाल खैहरा का निलंबन वापस लेने की मांग पर विधानसभा में हंगामा किया.
दरअसल आप के एक विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब विधानसभा में हंगामे का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया था, जिसके बाद स्पीकर केपी राणा ने खैहरा को पूरे सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया था. वहीं, हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है.
विधानसभा में झड़प के दौरान आप की महिला विधायक सरबजीत मनुके बेहोश हो गईं. स्पीकर ने आप नेता सुखपाल खैहरा को ही नहीं बल्कि लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत बैंस को भी विधानसभा के अंदर आने की इजाजत नहीं दी थी.AAP MLAs manhandled by marshalls and thrown out from punjab aassembly, this is an attack on democracy. pic.twitter.com/lf7QhZbMjB
— AAP (@AamAadmiParty) June 22, 2017
Chandigarh: Scuffle between AAP MLA Sukhpal Khaira,Lok Insaf Party's Bains brothers with security officials outside Punjab assembly pic.twitter.com/sX5bUjezsV — ANI (@ANI_news) June 22, 2017
इस दौरान दोनों नाराज नेता विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. दोनों नेताओं ने वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों से भी झड़प की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)