चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हुआ है. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन की कार्यवाही रोकने की कोशिश की है. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सुखपाल खैहरा का निलंबन वापस लेने की मांग पर विधानसभा में हंगामा किया.
दरअसल आप के एक विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब विधानसभा में हंगामे का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया था, जिसके बाद स्पीकर केपी राणा ने खैहरा को पूरे सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया था. वहीं, हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है.
विधानसभा में झड़प के दौरान आप की महिला विधायक सरबजीत मनुके बेहोश हो गईं. स्पीकर ने आप नेता सुखपाल खैहरा को ही नहीं बल्कि लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत बैंस को भी विधानसभा के अंदर आने की इजाजत नहीं दी थी.
इस दौरान दोनों नाराज नेता विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. दोनों नेताओं ने वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों से भी झड़प की.