Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा में जमकर हंगामा, भीड़ हुई बेकाबू, बैरिकेडिंग तोड़ी-मची भगदड़
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार में लगे राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा में इतना हंगामा हुआ कि हालात बेकाबू हो गए. यहां तक कि कार्यकर्ता मंच तक पहुंच गए.
![Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा में जमकर हंगामा, भीड़ हुई बेकाबू, बैरिकेडिंग तोड़ी-मची भगदड़ Ruckus in Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav INDIA rally in prayagraj Lok sabha election 2024 Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा में जमकर हंगामा, भीड़ हुई बेकाबू, बैरिकेडिंग तोड़ी-मची भगदड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/99213b44c88e60420dca5ac9576b56661716109808856426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ruckus In Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में I.N.D.I.A गठबंधन की एक जनसभा होनी थी जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को शामिल होना था लेकिन सभा में जमकर हंगामा होने की वजह से ये सभा नहीं हो सकी. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ ने मंच के आसपास लगाई गईं बैरिकेडिंग तोड़ दीं. इस दौरान रैली स्थल पर भगदड़ जैसा माहौल दिखा.
दोनों नेताओं के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और नेताओं के मंच तक पहुंच गए. हंगामा इतना जबरदस्त हुआ कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव बिना भाषण दिए ही मौके से निकल गए. फूलपुर लोकसभा सीट पर राहुल और अखिलेश की संयुक्त जनसभा होनी थी. हंगामें में कई लोगों को चोटें भी आईं. इसके साथ ही मीडिया कर्मियों के कैमरा स्टैंड भी टूट गए. इससे पहले रांची में भी I.N.D.I.A ब्लॉक की सभा में हंगामा हुआ था, जिसमें दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई थी.
प्रयागराज में अमित शाह का I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना
वहीं, आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रयागराज में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग देश में एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहते हैं, उन्हें कमल का बटन दबाकर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करना चाहिए. प्रयागराज के सोरांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है. वे पांच साल में पांच प्रधानमंत्रियों के साथ प्रयोग करने की तैयारी कर रहे हैं.
'बेटों को प्रधानमंत्री बनाने की चल रही रेस'
उन्होंने कहा, क्या आप ऐसे लोगों को वोट देंगे? सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बने और लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने, यही उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य है. अमित शाह ने आगे कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आया, तो वे एक बार फिर धारा 370 को बहाल करेंगे. तीन तलाक और सीएए को रद्द कर देंगे.
गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने ही 70 साल तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया और कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं. इन दलों के नेताओं ने राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया. उन्होंने प्रयागराज में हो रहे विकास कार्यों की भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच रश्मिका मंदाना पर क्यों भड़क गई कांग्रेस? कहा- 'ये ED की बनाई...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)