Ruckus in Rajya Sabha Live Updates: राज्यसभा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस सांसदों के बीच जोरदार बहस हुई. राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बात करते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी नेताओं की ओर से कांग्रेस को लेकर दिए गए गलत बयानों का जिक्र किया. इस दौरान वह काफी गुस्से में नजर आए. मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान का भी जिक्र किया और विरोध जताया.


मल्लिकार्जुन खरगे की इन बातों को सुनकर सुधांशु त्रिवेदी खड़े होकर विरोध जताने लगे. इस पर सभापति ने उन्हें ये कहकर बैठाया कि उन्हें भी बोलने का समय मिलेगा. मल्लिकार्जुन खरगेे ने अपने भाषण में आगे कहा कि आरएसएस की विचारधारा देश के लिए खतरनाक है. यह मनुवादी है. राज्यसभा में इसको लेकर हंगामा खड़ा हुआ. जेपी नड्डा ने आपत्ति दर्ज करवाने के साथ ही इसे रिकॉर्ड से हटाने की मांग की. 


आरएसएस की बात पर सभापति भी हुए नाराज


आरएसएस को लेकर दिए खरगे के बयान के बाद सदन में हंगामा बढ़ता गया और बीजेपी के कई सांसद नारेबाजी करने लगे. इस बीच राज्यसभा के अध्यक्ष धनखड़ ने बहस के दौरान कहा कि क्या RSS का सदस्य होना अपराध है. एक संस्था जो देश के लिए योगदान दे रही है, जानसेवा का काम कर रही है, ऐसे में उस पर ऐसे आरोप लगाना क्या सही है.


अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग की


मल्लिकार्जुन खरगे भी बहस के दौरान पीछे हटने को तैयार नहीं दिखे. खरगे ने नड्डा के विरोध पर कहा कि आप सौ बार कहिये और मैं भी सौ बार कहूंगा कि आरएसएस की विचारधारा देश के लिए खतरनाक है. इसके बाद उन्होंने अग्निवीर योजना खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा सभापति से कहा कि आप किसान परिवार को अच्छे से जानते हैं. मैं आपसे पूछता हूं कि क्या यह सही है. 


ये भी पढ़ें


Pakistan Crime News: पाकिस्तान में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को दीवार में चुनवा दिया जिंदा