BJP on Article 370: जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 और 35a को लेकर राजनीति गर्म हो रही है. सदन के अंदर भी हंगामा हो रहा है और सदन के बाहर भी इस पर जबरदस्त बयानबाजी चल रही है. बीजेपी ने आर्टिकल 370 और 35 ए को लेकर लाये गए प्रस्ताव को असंवैधानिक करार दिया है. भाजपा ने उमर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि ये सरकार आतंक को फिर से जीवित करने की कोशिश कर रही है.
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के प्रभारी तरुण चुघ ने शुक्रवार (08 नवंबर) को कहा कि आर्टिकल 370 पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा का प्रस्ताव पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक है. इसका उद्देश्य देश के भीतर अलगाववादी और हिंसक ताकतों को उकसावा देना है.
'आतंकवाद को पुनर्जीवित करना सरकार का एजेंडा'
तरुण चुघ ने उमर अब्दुल्ला सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार राष्ट्रविरोधी विवादों को फिर से हवा देने का काम कर रही है. चुघ ने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार का एजेंडा आतंकवाद को पुनर्जीवित करने और मोदी सरकार के तरफ से किये जा रहे विकास के कामों को बाधित करने का है.
'अब्दुल्ला के पास जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए नहीं है कोई एजेंडा'
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की एक देश विरोधी राजनीति को दिखाता है. यह दिखाता है कि उनके पास जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है और इसके बजाय वे आतंक और हिंसा का माहौल बनाना चाहते हैं. चुघ समेत बीजेपी के तमाम नेता 370 और 35a को लेकर लाये गए प्रस्ताव को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की. फिलहाल इसी विवाद के चलते जम्मू कश्मीर विधानसभा का यह पहला सत्र हंगामे कि भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी, जानें कैसे होती है आरोपी की गिरफ्तारी और क्या है इसकी सजा