दिल्ली एम्स और यूपी के अस्पतालों समेत देश में कहां-कहां मास्क पहनना हुआ जरूरी? जानिए पूरी डिटेल
Mask Rules: दुनिया में अचानक बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भारत में भी कई स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आज देश में कोरोना के 201 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
Coronavirus In India: देश में कोरोना को लेकर डर बढ़ने लगा है. केंद्र और राज्य सरकारें भी पहले ही सतर्क हो गई हैं. देश में अब एक बार फिर लोग मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर मास्क जरूरी कर दिया गया है. हाल ही में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों ने कोविड-19 के लिए तैयारियों और प्रोटोकॉल की समीक्षा को लेकर बैठक की. चलिए आपको बताते हैं कि भारत में किन जगहों पर जाने के लिए आपको मास्क लगाना अनिवार्य है. हालांकि, कोरोना से बचने के लिए हर नागरिक को घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनना चाहिए.
दिल्ली एम्स ने दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाजरी जारी की है. अब एम्स अस्पताल के कर्मचारियों के साथ ही इलाज के लिए आने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना जरूरी है. इसके अलावा पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर भी रोक लगा दी गई है और अस्पताल में भीड़भाड़ से बचने की अपील की गई है. अधिकारियों के रूम में सिटिंग अरेंजमेंट कोविड नियमों के मुताबिक किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
यूपी के अस्पतालों में मास्क पहनना जरूरी
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि कोरोना (Corona Virus) के खतरे को देखते हुए अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना प्रभावित देश से लौटे यात्रियों की जांच की जाए. राजधानी लखनऊ में 26 दिसंबर से अस्पतालों में बिना मास्क के प्रवेश नहीं हो मिलेगा. हर अस्पताल में लोगों से मास्क लगाने के लिए अपील की जा रही है.
इन राज्यों में भी मास्क पहनने पर जोर
वहीं, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड में बंद इलाको, एयर कंडीशन की जगहों में मास्क पहने की बात कही गई है. कर्नाटक में भी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूरी कर दिया गया है. यहां पब, बार, रेस्तरां, मॉल, कार्यालयों, बसों और ट्रेनों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही अधिकारियों को बूस्टर डोज टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
मास्क को लेकर क्या है मौजूदा नियम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने तमाम अधिकारियों और कोरोना एक्सपर्ट कमेटी के लोगों के साथ मिलकर एक रिव्यू मीटिंग की. इस मीटिंग के तुरंत बाद सरकार की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई, जिसमें मास्क पहनने की भी बात कही गई थी. सरकार ने लोगों को सिर्फ सलाह दी है कि वो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हालांकि अनिवार्य नहीं होने का मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि लोग बेपरवाह होकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर घूमें.
भारत में कोरोना की स्थिति
फिलहाल भारत में कोरोना की स्थिति सामान्य बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में 201 नए मामले दर्ज किए गए है. 183 लोगों ने कोरोना को मात दी है. कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,42,791 हो गई है. फिलहाल देश में कोरोना के 3,397 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में देश भर में 1,36,315 टेस्ट किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: बड़े शहरों में कोरोना का खतरा ज्यादा, मेट्रो सिटीज से आ रहे 90% से ज्यादा मामले