25 मई से शुरू हो रही घरेलू उड़ानों के नियम तय, किराया हुआ रेग्युलेटेड, जानिए सभी ज़रूरी बातें
दो महीने से भी लंबे समय से चले आ रहे लॉकडाउन में सभी उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया था. वहीं अब 25 तारीख़ से एविएशन सेवा शुरू होने जा रही है. इसके लिए क्या दिशा निर्देश दिए गए हैं जानिए पूरी जानकारी.
नई दिल्लीः सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 25 तारीख़ से शुरू हो रही घरेलू उड़ानों के नियम बताते हुए कहा कि मंत्रालय ने इस बाबत एसओपी ( स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर) वेबसाइट पर डाल दी है. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में उड़ाने शुरू करना एयर पोर्ट और एयर लाइंस, सिक्योरिटी और अथॉरिटीज़ के लिए बड़ी चुनौती है. हम एक हफ़्ते के अनुभव के आधार पर आगे नए निर्णय भी लेंगे लेकिन ये वक़्त देश को वापस पटरी पर लाने का है, क्योंकि जीने और रोज़ी रोटी के बीच एक संतुलन ज़रूरी है.
सामान्य दिनों से एक तिहाई उड़ानें ही शुरू होंगी
25 मई को शुरू हो रही घरेलू उड़ानों को सामान्य दिनों की तुलना में अधिकतम एक तिहाई उड़ानों तक सीमित किया गया है. एक मेट्रो शहर से दूसरे मेट्रो सिटी तक एक तिहाई उड़ाने शुरू होंगी. इस नियम के तहत मेट्रो से नॉन मेट्रो सिटी के बीच एक हफ़्ते में सौ से ज़्यादा उड़ानें सम्भव हो सकेंगी. यहां मेट्रो सिटी से आशय दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता से है.
24-25 तारीख़ की मध्य रात्रि से हरकत में आ जाएगा पूरा उड़ान तंत्र
24 तारीख़ की मध्य रात्रि यानी 11:59 बजे रात्रि से सभी एयरपोर्ट और एयरलाइंस ग्राउंड पर अपना काम पूरी गति से करने के लिए स्वतंत्र हो जाएंगी.
यात्रियों के लिए नियम
यात्रियों को अपने स्वास्थ्य सम्बंधी एक डिकलेरेशन फ़ॉर्म भरना होगा. 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. मास्क लगाना अनिवार्य है. अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा. 14 साल तक के बच्चे आरोग्य सेतु एप के नियम से बाहर रखे गए हैं. केवल एक चेक इन बैग ही ला सकते हैं. फ़िलहाल फ़्लाइट में खाना नहीं मिलेगा लेकिन पानी हर सीट पर पहले से ही रख दिया जाएगा.
किराए रेगुलेट किए गए, एयरलाइंस नहीं वसूल पाएंगी मनमाना किराया
एयर टिकट के दाम निर्धारित करने के लिए सिविल एविएशन मंत्रालय ने पहले मुख्य शहरों के बीच रेल किराए का अध्ययन किया. इस तुलना के बाद इस बात का भी ख़्याल रखा गया कि एयर लाइन हाई कॉस्ट और थिन मार्जिन पर काम करती है. लिहाज़ा कुल 7 रूटों के लिए किराए की 7 श्रेणियाँ बनाई गई हैं. किराए की हर श्रेणी में न्यूनतम और अधिकतम किराया कितना हो सकता है ये निर्धारित कर दिया गया है.
टिकट किराए के बारे में जानिए क्या है 'बैंड के मध्य बिंदु' का मतलब
अलग-अलग श्रेणी के किराए की इस निर्धारित रेंज को ही 'फ़ेयर बैंड' कहा जा रहा है. ये भी निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक हवाई जहाज की कुल सीटों की 40%. सीटों का किराया उसके फ़ेयर बैंड के मध्य बिंदु से कम होना चाहिए. उदाहरण के लिए दिल्ली-मुंबई के बीच फ़ेयर बैंड 3500 रूपए से लेकर 10000 रूपए होगा. ऐसे में इस रूट की फ़्लाइटों में 40% सीटों के किराए 6700 रूपए से कम ( आस-पास) होंगे.
दो यात्रियों के बीच सीट नहीं छोड़ी जाएगी
एबीपी न्यूज़ के एक सवाल पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो यात्रियों के बीच सीट नहीं छोड़ी जाएगी. मंत्रालय ये मान कर चलता है कि जो यात्री आएंगे वो इतने जागरूक होंगे कि वो यात्रा के दौरान मास्क पहने रहेंगे और हाथ भी सैनेटाइज़ करते रहेंगे.
यात्रा के रूट को समय व दूरी के आधार पर 7 भागों में बाँटा गया है
1. 40 मिनट से कम की उड़ानें 2. 40 मिनट से अधिक लेकिन 60 मिनट से कम की उड़ानें. 3. 1 घंटे से अधिक लेकिन 1.5 घंटे से कम की उड़ानें. 4. 2 घंटे से अधिक लेकिन 2.5 घंटे से कम की उड़ानें. 5. 2.5 घंटे से अधिक लेकिन 3 घंटे से कम की उड़ानें 6. 3 घंटे से अधिक लेकिन 3.5 घंटे से कम की उड़ानें 7. 3.5 घंटे से अधिक की उड़ानें
यह भी पढ़ेंः रेल मंत्री पीयूष गोयल का एलान, जल्द चलाई जाएंगी और ट्रेनें, 2-3 दिनों में काउंटर टिकट बुकिंग भी होगी उम्पुन तूफान पर पीएम मोदी बोले- ओडिशा ने बहादुरी से मुकाबला किया, पश्चिम बंगाल के साथ खड़ा है देश