सख्त होंगे गाड़ी रजिस्ट्रेशन के नियम, मोदी सरकार 'फॉर्म 20' में संशोधन करने की तैयारी में, जानिए सबकुछ
न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर आई है कि केंद्र सरकार ने हाल में ही फॉर्म 20 में संशोधन के लिए सुझाव मांगे हैं. इसको लेकर केंद्र ने एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.
नई दिल्ली: अगर आप गाड़ी रजिस्ट्रेशन कराने वाले हैं तो अब आपको सख्त नियमों से होकर गुजरना होगा दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने मालिकाना हक के लिए जरूरी ''फॉर्म 20'' में संशोधन करने की तैयारी कर ली है. इसको लेकर विस्तार से हम आपको जानकारी देते हैं.
दरअसल न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर आई है कि केंद्र सरकार ने हाल में ही फॉर्म 20 में संशोधन के लिए सुझाव मांगे हैं. इसको लेकर केंद्र ने एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.
इस पूरे मामले को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपना बयान भी जारी किया है. अपने एक बयान में मंत्रालय ने यह कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ लोग गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में मालिकाना हक सही ढंग से जानकारी नहीं देते. अब इसी के मद्देनजर मालिकाना हक का स्पष्ट उल्लेख हो इसके लिए केंद्र सरकार फॉर्म 20 में संशोधन का प्रस्ताव पर विचार कर रही है.
संशोधन के जरिए ये सुनिश्चित हो सकेगा कि मोटर वाहनों की खरीद / स्वामित्व / संचालन के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत दिव्यांगजन को जीएसटी और अन्य रियायतों का लाभ दिया जा रहा है. अगर ऐसा हो जाता है तो