पुडुचेरी: किरण बेदी को पद से हटाने की मांग को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन ने शुरू किया प्रदर्शन
पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत धर्म निरपेक्ष एसडीए ने उप राज्यपाल किरण बेदी पर निर्वाचित सरकार की विकास योजनाओं और कल्याणकारी कदमों को कथित तौर पर बाधित करने का आरोप लगाया है.
![पुडुचेरी: किरण बेदी को पद से हटाने की मांग को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन ने शुरू किया प्रदर्शन Ruling coalition begins protest demanding Kiran Bedi removal in Puducherry पुडुचेरी: किरण बेदी को पद से हटाने की मांग को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन ने शुरू किया प्रदर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/30190641/Kiran-Bedi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पुडुचेरी: पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक गठबंधन (एसडीए) ने उप राज्यपाल किरण बेदी पर निर्वाचित सरकार की विकास योजनाओं और कल्याणकारी कदमों को कथित तौर पर बाधित करने का आरोप लगाया है. इसी के साथ पद से हटाने की अपनी मांग के समर्थन में शुक्रवार को चार दिन के आंदोलन की शुरुआत की.
माकपा, भाकपा और वीसीके के नेता शामिल हुए
प्रदर्शन में मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, पुडुचेरी से लोकसभा सांसद वी. वैथिलिंगम, कांग्रेस विधायक टी. जयमूर्ति, माकपा, भाकपा और वीसीके के नेता शामिल हुए. आंदोलन में सत्तारूढ़ कांग्रेस के सहयोगी दल द्रमुक के नेता और कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए। प्रदर्शन में उनकी अनुपस्थिति का कारण तत्काल पता नहीं चला है.
किरण बेदी के पुडुचेरी छोड़ने तक जारी रहेगा आंदोलन
केंद्र ने कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए यहां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों को तैनात कर रखा है. पहले एसडीए ने राज निवास पर धरने की योजना बनाई थी जिसकी पुलिस ने इजाजत नहीं दी.
मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि ‘‘किरण बेदी पुडुचेरी छोड़ नहीं देतीं.’’ बाद में आंदोलन की अवधि घटा कर चार दिन कर दी गई.
यह भी पढ़ें.
प्रयागराज में पुष्पक विमान का मॉडल लगवाएगी योगी सरकार, रामायण सीरियल की तर्ज पर होगा तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)