नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस को ऐसा इनपुट मिला था, जिसके अनुसार शाहीन बाग में एंटी सीएए प्रोटेस्ट को एक बार फिर से शुरू करने की तैयारियों की आशंका थी. CAA-NRC को लेकर जामिया, शाहीन बाग और बाकी इलाकों के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के खिलाफ भी कुछ संगठन लगातार विरोध दर्ज कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये ये बात फैली कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शनकारी एक बार फिर धरने पर बैठेंगे.


जैसे ही ये इनपुट मिला दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी यहां पर लगा दिए गए. इलाके में धारा 144 लगा दी गई. इलाके की पेट्रोलिंग की गई और साथ ही साथ पैरामिलिट्री भी यहां पर तैनात कर दी गई. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हालात का जायज़ा लेने पहुंचे. जॉइन्ट कमिशनर देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, डीसीपी आरपी मीणा, एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश और एडिशनल डीसीपी ढाल सिंह भी मौके पर जायज़ा लेने पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने लोगों से बात की है. इलाके के लोगों से बात कर के सहयोग करने की बात कही गई है. साथ ही साथ इलाके के लोगों से किसी भी अफवाह को न फैलाने की बात को कहा गया है.


ये पूरा मामला बुधवार का है. आज इलाके में शांति थी. शाहीन बाग में बाजार खुले रहे. सामान्य रूप से जनजीवन चलता रहा. पुलिस बल की संख्या भी कल के मुकाबले आज कम कर दी गई. अभी तक शाहीन बाग में प्रदर्शन की बात सोशल मीडिया के जरिये फैली अफवाह ही दिख रही.


इसके बावजूद प्रशासन चौकन्ना है. लगातार इलाके पर नजर रखी जा रही है. इस बात की खुफिया इनपुट भी लगतार ली जा रही कि कहीं कोई गुट प्रदर्शन की तैयारी तो नहीं कर रहा. साथ ही साथ इलाके के लोगों से भी लगातार संपर्क बनाया जा रहा है. उनसे सहयोग करने की बात की जा रही है.


शाहीन बाग में रहने वाले लोगों से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि प्रदर्शन की बात बस अफवाह है. हमें अपनी जान प्यारी है कोरोना के खतरे के बीच हम प्रदर्शन क्यों करेंगे. ये बस कुछ लोगों की खुराफात है.


यह भी पढ़ेंः


सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हरियाणा, यूपी और दिल्ली के लिए एक पास हो, हफ्ते भर में बनाई जाए व्यवस्था


कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9304 नए मामले आए, मौत का आंकड़ा 6 हजार के पार