जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की रिहाई के आदेशों के चंद मिनटों बाद ही जम्मू कश्मीर में 4G इंटरनेट की बहाली को लेकर अफवाओं का बाजार गर्म हो गया. वहीं, सरकार ने तुरंत हरकत में आकर लोगों को इन सभी अफवाओं पर ध्यान न देने की बात कही.


5 अगस्त से प्रदेश के अन्य नेताओं की तरह कश्मीर में गिरफ्तार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला की रिहाई के आदेश के कुछ ही समय बाद जम्मू में सोशल मीडिया पर प्रदेश में शुक्रवार शाम से 4G इंटरनेट की बहाली के संदेश भी तेजी से वायरल होने लगा.


जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ लगा PSA हटा, 7 महीने बाद होगी रिहाई


इस संदेश में जम्मू कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल के उस बयान का ज़िक्र किया गया था जो कथित तौर पर उन्होंने रेडियो को दिया था. इस वायरल मैसेज में रोहित कंसल के हवाले से यह दावा किया जा रहा था कि प्रदेश में शुक्रवार शाम तक 4G इंटरनेट सेवा बहाल की जाएगी. 5 अगस्त के बाद प्रदेश में 4G इंटरनेट सेवाओ को बंद किया गया था और फिलहाल जम्मू कश्मीर में 2G इंटरनेट सेवा ही बहाल की गई है.



सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस संदेश पर खुद जम्मू कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्विटर पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनकी नज़र में सोशल मीडिया में इंटरनेट बहाली को लेकर कुछ रिपोर्ट्स आयी है, जिनमे उनका ज़िक्र है. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि प्रदेश में इंटरनेट बहाली को लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया गया है.


यह भी पढ़ें-

Coronavirus से दहशत में पूरी दुनिया, भारत में एक मौत, जानें देश-विदेश में हाल कितना बुरा है

Coronavirus: IPL की तारीखों को आगे बढ़ाया गया, 15 अप्रैल से शुरू होगा नया सीजन