मुंबई: रुपया के कमजोर होने की खबरें पिछले दिनों सुर्खियों में रही है. हाल में रुपये का कमजोर होना राजनीति के लिए भी एक अहम मुद्दा बन गया था. इस बीच आज रुपये के मजबूत होने की खबर सरकार के लिए भी थोड़ी रहात के साथ जरूर आई है.


डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूत


बता दें कि बैंकों और एक्सपोर्टर्स के बीच खरीद फरोख्त का दौर चलने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 73.88 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने और दूसरी विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर कमजोर होने से रुपये को मजबूती मिली है.


सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरा था


अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2018 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.3% और 2019 में 7.4% रहने का अनुमान जताया है. इससे भी रुपया को बल मिला है. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे टूटकर 74.06 पर बंद हुआ था.