रूस में बनी कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक-5' को भारत में जल्द मिल सकती है मंजूरी
हैदराबाद फार्मा क्षेत्र की कंपनी को उम्मीद है कि रूसी कोरोना वायरस रोधी टीके स्पूतनिक-5 को अगले कुछ सप्ताह में भारतीय औषधि नियामकों से मंजूरी मिल जाएगी.
![रूस में बनी कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक-5' को भारत में जल्द मिल सकती है मंजूरी Russia Corona vaccine Sputnik 5 may soon be approved in India रूस में बनी कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक-5' को भारत में जल्द मिल सकती है मंजूरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/15031934/Sputnik-V.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: फार्मा क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज को उम्मीद है कि रूसी कोरोना वायरस रोधी टीके स्पूतनिक-5 को अगले कुछ सप्ताह में भारतीय औषधि नियामकों से मंजूरी मिल जाएगी. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अगले कुछ सप्ताह में मंजूरी मिलने की उम्मीद है- सीईओ
कंपनी के सीईओ, एपीआई और सर्विसेज, दीपक सापरा ने कहा, “हमें अगले कुछ सप्ताह में मंजूरी मिलने की उम्मीद है. यह दो खुराक का टीका होगा. आप पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक 21वें दिन लेंगे. टीका लेने के 28वें और 42वें दिन के बीच प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाएगी. इसलिए यह दो खुराक का टीका है और हमें अगले कुछ सप्ताह में यह मिलने की उम्मीद है.”
सापरा रविवार शाम को आयोजित एक वेबिनार के दौरान अपने विचार रख रहे थे जब उनसे स्पूतनिक टीके की उपलब्धता के बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया कि डॉ रेड्डीज ने स्पूतनिक-5 टीका भारत में लाने के लिए ‘रशिया डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड’ के साथ करार किया है.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)