म्यूनिख: चीन के विदेश मंत्री ने शनिवार को पश्चिम से यूक्रेन पर रूस की चिंताओं का सम्मान करने का आग्रह किया और सवाल किया कि क्या पूर्व की ओर नाटो का विस्तार शांति की गारंटी देगा. वीडियो-लिंक पर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में वांग यी ने कहा, "यूक्रेन को पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाला पुल होना चाहिए, न कि अग्रिम पंक्ति."
वांग यी ने एक दुभाषिया के माध्यम से बोलते हुए कहा, "सभी पक्षों को अपनी चिंताओं को उठाने का अधिकार है, जबकि रूस की उचित चिंताओं का भी सम्मान और ध्यान दिया जाना चाहिए. "
चीनी विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास करीब एक लाख सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है. इसके अलावा वह नौसेना अभ्यास के लिए काला सागर में युद्ध पोत भी भेज रहा है, जिससे नाटो देशों के बीच यह अंदेशा बढ़ गया है कि यूक्रेन पर रूस हमला कर सकता है.
बाइडेन जता चुके हैं हमले की आशंका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कई बार यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका जता चुके हैं. शुक्रवार को एक बार फिर जो बाइडन ने कहा कि उन्हें यकीन है और उनके पास यह मानने की वजह है कि रूसी बल आने वाले हफ्ते में राजधानी कीव समेत यूक्रेन पर हमला करेंगे. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रूस हमला करता है तो वह ‘‘विध्वंसकारी और अनावश्यक युद्ध’’ का जिम्मेदार होगा. हालांकि, रूस ने यूक्रेन पर हमला करने की किसी भी योजना से इनकार किया है.
ईयू चीफ की रूस को चेतावनी
वहीं दूसरी तरफ यूरोपीय संघ (EU) की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) ने भी रूस को चेतावनी देते हुए कहा, "क्रेमलिन (रुस के राष्ट्रपति कार्यालय) की खतरनाक सोच से रूस को अपने समृद्ध भविष्य की कीमत चुकानी पड़ सकती है.’’ उन्होंने रूस पर "अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के नियमों को फिर से लिखने की कोशिश" करने का आरोप लगाया.
EU चीफ ने रूस पर आरोप लगाया कि वह चीन की तरह, "मौजूदा अंतरराष्ट्रीय नियमों को बदलना चाहता है- वे कानून के शासन के बजाय सबसे ताकतवर के शासन को पसंद करते हैं, आत्मनिर्णय की जगह डराने-धमकाने को पसंद करते हैं."
यह भी पढ़ें: