नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी है. इस बीच भारत, चीन और रूस के विदेश मंत्री एक-दूसरे से बातचीत करेंगे. ये बातचीत कल दोपहर 1:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग करेंगे. भारत और चीन के बीच विवाद के बाद पहली बार इन दोनों देशों के विदेश मंत्री आमने सामने होंगे.
कोरोना संकट में तीनों देश किस तरह से एक-दूसरे को सहयोग कर सकते हैं, अंतरराष्ट्रीय स्थिति क्या है, किस तरह से अपनी साझेदरी बढ़ा सकते हैं, इस मुद्दे पर बातचीत होने की संभावना है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 23 जून को रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेंगे. ऐसे में देखा जा सकता है कि मॉस्को भारत और चीन के बीच बढ़े तनाव के दौरान एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर रहा है और मध्यस्थता की कोशिश में लगा हुआ है.
वहीं भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 जून को विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए रूस रवाना हो गए हैं. यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत की जीत की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होगी. रक्षा मंत्री की ये दौरा भारत और चीन के बीच बढ़ते सीमा गतिरोध के मध्य में हो रहा है.
ये भी पढ़ें-