Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज सातवां दिन है. रूसी सेना यूक्रेन के कीव और खारकीव में हमले कर रही है. इस बीच रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार है. दोनों देशों के बीच यह युद्ध शुरू होने के बाद दूसरी बैठक होगी. इससे पहले सोमवार को बेलारूस की सीमा पर दोनों देशों के बीच करीब साढ़े पांच घंटे बैठक चली थी. हालांकि यह बैठक बेनतीजा रही.


रूस-यूक्रेन में खूनी जंग के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लवरोव ने तीसरे विश्व युद्ध का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है तो इसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है. उन्होंने कहा है कि ऐसा होता है तो ये विनाशकारी साबित होगा. 


रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी को युद्ध शुरू हुआ था. इसके बाद रूस ने कई शहरों को निशाना बनाया है. रूसी सेना ने बुधवार को कीव और खारकीव में हमले को जारी रखा. अधिकारियों के मुताबिक खारकीव शहर में रूस के हमले में 21 लोग मारे गए, जबकि 112 लोग घायल हुए हैं.


कीव में भी धमाके की आवाजें सुनी जा रही है. रूसी सेना ने मंगलवार को कीव स्थित टीवी टावर को निशाना बनाया था. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई थी.


यूक्रेन में युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. हालांकि यूक्रेन के अधिकारियों ने अनुमान जताया कि 5,000 से अधिक रूसी बल या तो कैद में हैं या मारे गए हैं. यूक्रेनी बलों को हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है.


Ukraine Russia War: रूस के हमले में खारकीव में 21 लोगों की मौत, 112 ज़ख्मी, सातवें दिन भी जारी है जंंग