(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Vaccine: भारत को 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन देने के लिए रूस की RDIF ने डॉ रेड्डीज से किया करार
Corona Vaccine: स्पूतनिक V बनाने वाली रूस की सरकारी कंपनी RDIF डॉ रेड्डीज को 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन बेचेगी.
नई दिल्ली: रूस में कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक V बनाने वाली सरकारी कंपनी RDIF ने भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी डॉक्टर रेड्डी के साथ 10 करोड़ वैक्सीन डोज तैयार करने के लिए करार साइन किया है.
आरडीआईएफ के सीईओ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ''रूस की आरडीआईएफ भारत में स्पूतनिक-5 टीके के क्लीनिकल परीक्षण और वितरण के लिये डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर काम करेगी.''
उन्होंने कहा, ''स्पूतनिक-5 टीके के क्लीनिकल परीक्षण के लिये सभी आवश्यक शर्तें पूरी हों यह सुनिश्चित करने के लिए भारतीय नियामकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.''
बता दें कि पिछले महीने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोनावायरस के इलाज के लिए दुनिया के पहले पंजीकृत वैक्सीन की घोषणा की, जिसका नाम मॉस्को द्वारा 1957 में लॉन्च किए गए अंतरिक्ष सैटेलाइट स्पूतनिक वी के नाम पर है.
वैक्सीन को गामालेया साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा बनाया गया है. यह मॉस्को के पास स्थित एक चिकित्सा संस्थान है.
वैक्सीन की तरफ सफलता मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने कहा था कि रूस अपने नागरिकों को वैक्सीन लगाने के बाद अन्य देशों को वैक्सीन की पेशकश करेगा.