(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia-Ukraine conflict: यूक्रेन में जारी तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट्स को लेकर कही ये बात
Indian Embassy Ukraine: भारतीय दूतावास ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया कि हम नजदीकी से हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
Indian nationals in Ukraine: यूक्रेन में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. भले ही रूस ने अपने कुछ सैनिकों को वापस बेस पर बुलाने का आदेश जारी किया है, लेकिन इसके बावजूद हालात अब तक सुधरे नहीं हैं. इसे देखते हुए अब भारतीय दूतावास ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया कि हम नजदीकी से हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाने की कोशिश
यूक्रेन में भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि, हमें इस बात की जानकारी है कि, कई भारतीय छात्र यूक्रेन में हैं. साथ ही सभी के परिजन उनके लिए काफी चिंतित हैं. सभी लोग भारत के लिए फ्लाइट्स का इंतजार कर रहे हैं और इसे लेकर जानकारी चाहते हैं. इसके लिए तमाम एयरलाइंस और एविएशन अथॉरिटी से बात की जा रही है, कोशिश है कि यूक्रेन और भारत के बीच फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाया जाए.
भारतीय लोगों के लिए एंबेसी में भी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, साथ ही विदेश मंत्रालय भी यूक्रेन में रहने वाले लोगों के परिवारों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश में जुटा है. लोगों की हर तरह से मदद करने की कोशिश की जा रही है.
यूक्रेन में सुधर रहे हालात?
बता दें कि यूक्रेन की सीमा पर रूसी सेना के तैनात होने के बाद से हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे थे. इस बीच अमेरिका और रूस के बीच जमकर बयानबाजी भी शुरू हो चुकी थी. एक वक्त ऐसा लगा था कि दोनों देश यूक्रेन को लेकर आपस में टकरा सकते हैं. लेकिन 15 फरवरी को बताया गया कि रूस ने अपनी सेना को वापस बेस पर भेजने का ऐलान कर दिया है. रूस की तरफ से ये भी कहा गया है कि उसका कभी भी यूक्रेन पर हमला करने का इरादा नहीं था. उन्हें लेकर जो कुछ भी बातें हो रही थीं, उनका कोई भी आधार नहीं था.
ये भी पढ़ें -
Russia-Ukraine conflict: यूक्रेन सीमा से वापस लौट रहे रूसी सैनिक, रूस बोला- हमने पहले ही कहा था लेकिन...