(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Russia Ukraine Crisis: पसोचिन से शुरू हुआ भारतीय छात्रों के निकलने का सिलसिला, बसों से रोमानिया बॉर्डर की ओर रवाना
रूस और यूक्रेन की जंग के बीच पसोचिन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पसोचिन में फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी.
Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच जंग लंबी बढ़ती दिख रही है. रूस ने भी यूक्रेन पर अपना हमला तेज कर दिया है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का भी काम तेजी से किया जा रहा है. युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने के लिए केंद्र सरकार व्यापक स्तर पर ऑपरेशन गंगा का संचालन कर रही है. ऐसे में अभी तक 6200 से ज्यादा भारतीय नागरिकों (Indian citizens) को विशेष उड़ानों (special flights) के जरिए देश लाया जा चुका है.
हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 2 दिनों में 7400 से अधिक भारतीयों को वतन वापस ला जाएगा. इस बीच खबर मिल रही है कि पसोचिन से भारतीय छात्रों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स का यह दल रोमानिया बॉर्डर की तरफ ले जाया जा रहा है. यह छात्र खारकीव से निकलकर बीते दो दिन से पसोचिन में थे.
Stranded Indians leave from Pisochin in #Ukraine
— ANI (@ANI) March 4, 2022
MEA had announced earlier in the day that buses will be arranged in Pisochin for evacuation; 900-1000 Indians are stranded there pic.twitter.com/Dz74QUK8JV
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यूक्रेन से निकल कर पसोचिन में आए भारतीय छात्रों के निकाला जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि पसोचिन में फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी. विदेश मंत्रालय के अनुसार वहां पर 900 से 1000 भारतीय फंसे हुए हैं.
वहां जानकारी मिल रही है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1202 शनिवार 5 मार्च 2022 को भारतीयों के छठे जत्थे को मुंबई वापस लाएगी. जिसका मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर स्वागत केंद्रीय मंत्री एमएसएमई श्री नारायण राणे करेंगे. जानकारी के अनुसार पता चला है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 5 मार्च 2022 को संभावित समय रात के 01:30 बजे लैंड करेगी.
इसे भी पढ़ेंः
Russia Ukraine War: रूस में फेसबुक समेत कई मीडिया वेबसाइट्स हुईं डाउन, यूक्रेन हमले पर लोगों की आवाज दबाने के आरोप