Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच जंग लंबी बढ़ती दिख रही है. रूस ने भी यूक्रेन पर अपना हमला तेज कर दिया है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का भी काम तेजी से किया जा रहा है. युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने के लिए केंद्र सरकार व्यापक स्तर पर ऑपरेशन गंगा का संचालन कर रही है. ऐसे में अभी तक 6200 से ज्यादा भारतीय नागरिकों (Indian citizens) को विशेष उड़ानों (special flights) के जरिए देश लाया जा चुका है.


हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 2 दिनों में 7400 से अधिक भारतीयों को वतन वापस ला जाएगा. इस बीच खबर मिल रही है कि पसोचिन से भारतीय छात्रों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स का यह दल रोमानिया बॉर्डर की तरफ ले जाया जा रहा है. यह छात्र खारकीव से निकलकर बीते दो दिन से पसोचिन में थे.






विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यूक्रेन से निकल कर पसोचिन में आए भारतीय छात्रों के निकाला जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि पसोचिन में फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी. विदेश मंत्रालय के अनुसार वहां पर 900 से 1000 भारतीय फंसे हुए हैं. 


वहां जानकारी मिल रही है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1202 शनिवार 5 मार्च 2022 को भारतीयों के छठे जत्थे को मुंबई वापस लाएगी. जिसका मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर स्वागत केंद्रीय मंत्री एमएसएमई श्री नारायण राणे करेंगे. जानकारी के अनुसार पता चला है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट  5 मार्च 2022 को संभावित समय रात के 01:30 बजे लैंड करेगी.


इसे भी पढ़ेंः
Russia Ukraine War: रूस में फेसबुक समेत कई मीडिया वेबसाइट्स हुईं डाउन, यूक्रेन हमले पर लोगों की आवाज दबाने के आरोप


Russia-Ukraine War: UN में यूक्रेन-रूस जंग की स्वतंत्र आयोग से जांच कराने वाली वोटिंग से भारत ने खुद को किया अलग