प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से लौटे भारतीयों छात्रों से गुरुवार को मुलाकात की. पीएम मोदी और भारतीय छात्रों की ये मुलाकात वाराणसी में हुई. छात्रों ने इस दौरान अपने अनुभव पीएम मोदी से साझा किए. एक छात्र ने कहा कि अन्य देशों के नागरिक हमारे झंडे का इस्तेमाल करके यूक्रेन से बाहर निकले. वहीं, एक छात्रा ने कहा कि हमारा देश इतना अच्छा है कि अन्य देशों के लोग भी हमारे विमान से निकल रहे हैं.
पीएम मोदी से मुलाकात में एक छात्र ने बताया, 'हमें कोई उम्मीद नहीं थी... एक उम्मीद जो थी हमारी सरकार खासतौर से आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ही बचा सकते हैं. हमें बचाने के लिए हमारे माता-पिता कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन उस स्थिति में वो लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे थे. मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. घर में 100 बार आपका नाम लिया गया था सर.'
एक अन्य छात्र ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहली बार हमने भारतीय झंडे की ताकत देखी. हमारे झंडे को देखकर हमारी कोई चेकिंग नहीं हुई. कई अन्य देशों के नागरिक हमारे झंडे का इस्तेमाल करके यूक्रेन की सीमा को पार कर रहे थे.
एक छात्रा ने कहा, 'जंग हुई तो हम लोग सो भी नहीं पा रहे थे. क्योंकि उस वक्त कुछ भी हो सकता था. जब मैं पढ़ाई के लिए गई थी तो उसके एक हफ्ते के बाद मेरे पिताजी का निधन हो गया था और उसके बाद मेरी मां हमेशा परेशान होती थी. उनके परेशान होने से मैं भी परेशान हो जाती थी. जैसे ही उनको मालूम पड़ा कि सरकार हमारी वापसी के लिए इंतजाम कर रही है वो खुश हो गईं. उन्होंने आपको बहुत दुआएं दी हैं. हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं महसूस हुई. हमारा भारत इतना अच्छा है कि हमारी फ्लाइट से दूसरे देशों के लोग निकल रहे हैं.'
पीएम मोदी ने क्या कहा
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश मजबूत हो, इन सारी समस्याओं का समाधान उसी में है. मैं तो अभी भी मानता हूं कि देश में पहले से मेडिकल की पढ़ाई की नीतियां सही होती तो आप लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता है. कोई माता-पिता इतनी छोटी उम्र में अपने बच्चों को बाहर भेजना नहीं चाहता.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हम आगे बढ़ रहे हैं. पहले 300-400 मेडिकल कॉलेज थे और अब हम करीब 700 पर पहुंच गए हैं. हर जिले में मेडिकल कॉलेज ओपन हो रहे हैं. पहले 80 से 90 हजार के बीच में सीटें थीं, हमने 5 साल में उसे 1.5 लाख तक पहुंचा दिया है. जिस तरह की कोशिश हम लोग कर रहे हैं, पिछले 70 साल में जितने डॉक्टर बने हैं शायद 10 साल के अंदर उतने बन जाएंगे. ये भी पढ़ें- Ukraine Russia War: यूक्रेन से भारतीयों की वापसी पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी के पुतिन से अच्छे संबंध तो...