Russia-Ukraine Crisis: 'वहां का माहौल अचानक बदल गया...' यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे छात्रों ने ली राहत की सांस, बयां किये हालात
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच एअर इंडिया का एक विमान पूर्वी यूरोपीय देश से 242 भारतीयों को लेकर मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा.
![Russia-Ukraine Crisis: 'वहां का माहौल अचानक बदल गया...' यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे छात्रों ने ली राहत की सांस, बयां किये हालात Russia Ukraine Crisis The atmosphere there suddenly changed Students who reached Delhi from Ukraine breathed a sigh of relief Russia-Ukraine Crisis: 'वहां का माहौल अचानक बदल गया...' यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे छात्रों ने ली राहत की सांस, बयां किये हालात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/da812a414b6fceb7009dd834c1a60732_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच एअर इंडिया का एक विमान पूर्वी यूरोपीय देश से 242 भारतीयों को लेकर मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. जानकारी के मुताबिक, वापस लाए गए लोगों में छात्रों की संख्या अधिक है. मंगलवार रात भारत पहुंचने के बाद छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है इसलिए वहां से लौट आना ही बेहतर निर्णय था.
हरियाणा की एक निवासी ने यूक्रेन से भारत लौट रही अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा, "वहां हालात इस वक्त सामान्य है लेकिन आगे का पता नहीं. इससे पहले स्थिति बिगड़ जाए इसलिए हमने अपने बच्चों को वापस बुला लिया."
#WATCH | "The situation is normal there but we decided that she would come back to be on the safe side amid escalating tensions between Russia and Ukraine," a resident of Haryana, whose daughter was returning from Ukraine said pic.twitter.com/7kPcn7vOtA
— ANI (@ANI) February 23, 2022
वहीं, एक और शख्स ने भारत वापस आने पर कहा कि, "वहां का माहौल एक दम से बदला है. फिलहाल सब ठीक है लेकिन आने वाले समय में स्थिति बिगड़ सकती है जिसके चलते हम वापस लौट आए हैं."
#WATCH | "The situation is peaceful right now but the tension seems to be building up, feeling good after returning home," said Shivam Chaudhary who is pursuing MBBS in Ukraine said at Delhi airport pic.twitter.com/Vsj31sSTzi
— ANI (@ANI) February 23, 2022
एक और छात्रा ने बात करते हुए बताया कि, "यूक्रेन-रूस के बीच तनाव के चलते मां-बाप काफी परेशान थे. उन्हें हमारी सुरक्षा को लेकर काफी चिंता थी इसलिए मैं वापस भारत लौट आयी हूं."
#WATCH | "As a student, I feel it's panic there (Ukraine). Feeling relieved after arriving here," said an Indian student pursuing a medical course in Ukraine after landing at Delhi airport amid the Ukraine crisis pic.twitter.com/xvfVYwNinO
— ANI (@ANI) February 23, 2022
एक और छात्र ने कहा, "वहां बनी स्थिति थोड़ी चिंताजनक है. छात्रों को बिना देरी करें वापस लौट आना चाहिए." बता दें, एयर इंडिया के विमान से यूक्रेन से करीब 242 भारतीयों को मंगलवार रात 11.40 पर दिल्ली लाया गया है. बता दें, यूक्रेन में जारी तनाव को देखते हुए भारत ने अतिरिक्त उड़ानों को संचालित करने का फैसला किया है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास के मुताबिक कीव (Kyiv) से दिल्ली के लिए चार उड़ानें 25 फरवरी, 27 फरवरी और 6 मार्च, 2022 को संचालित होंगी. इसके अलावा 22 फरवरी, 24 फरवरी और 26 फरवरी को बोरिस्पिल एयरपोर्ट से भारत के लिए उड़ानें संचालित करने का फैसला लिया गया है. एअर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट 22 फरवरी को भारतीय नागरिकों को लाने के लिए यूक्रेन पहुंची थी. बुकिंग ऑफिस, ट्रेवल एजेंट के जरिए टिकट बुक किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें.
Russia Ukraine Conflict: रूस के बाहर सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं पुतिन, संसद ने दी मंजूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)