Ukraine Russia War: यूक्रेन से लौटे बेटे को देखकर भावुक हुए पिता, बोले- ये मेरा नहीं...मोदी जी का बेटा है
केंद्र सरकार भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है. इस अभियान के तहत यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों को वापस लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा.
![Ukraine Russia War: यूक्रेन से लौटे बेटे को देखकर भावुक हुए पिता, बोले- ये मेरा नहीं...मोदी जी का बेटा है Russia Ukraine War A tearful father welcomes his son on his return from Sumy says its PM Modi Son Ukraine Russia War: यूक्रेन से लौटे बेटे को देखकर भावुक हुए पिता, बोले- ये मेरा नहीं...मोदी जी का बेटा है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/6b78d3f57856ebafc2259861b2b1ec39_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कोशिश जारी है. केंद्र सरकार इसके लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है. इस अभियान के तहत यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों को वापस लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा. उनके लौटने के बाद उनके रिश्तेदारों ने राहत की सांस ली. कुछ ऐसे भी रहे जो भावुक हो गए. उन्हीं में से एक हैं संजय पंडिता. वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले हैं और अपने बेटे ध्रुव को देखते ही उनकी आंखें भर आईं. उन्होंने अपने बेटे की वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया.
उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की वापसी के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके कारण ही मेरा बेटा वापस लौटा है. ये मेरा नहीं पीएम मोदी का बेटा है. संजय पंडिता ने कहा कि सूमी के हालातों को देखते हुए मैंने अपने बेटे की वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी. मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं. वहीं ध्रुव ने कहा कि सूमी में रहना काफी कठिन था. भारत वापस आकर मैं राहत महसूस कर रहा हूं. ऑपरेशन गंगा मूहिम चलाने के लिए सरकार का धन्यवाद.
#WATCH A tearful Sanjay Pandita from Srinagar, Kashmir welcomes his son Dhruv on his return from Sumy, #Ukraine, says, "I want to say that it's Modiji's son who has returned, not my son. We had no hopes given the circumstances in Sumy. I am thankful to GoI for evacuating my son." pic.twitter.com/ygqOVk5PGm
— ANI (@ANI) March 11, 2022
इससे पहले सूमी शहर से निकाले गए भारतीय छात्रों को पोलैंड के ज़ेजॉ शहर से लेकर ‘एअर इंडिया’ का एक विशेष विमान शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. विमान ने गुरुवार रात साढ़े 11 बजे ज़ेजॉ से उड़ान भरी थी और शुक्रवार सुबह पौने छह बजे वह दिल्ली पहुंचा.
भारत, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते स्वदेश ला रहा है. यूक्रेन के शहर सूमी से 600 छात्रों को निकालने का अभियान मंगलवार सुबह शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें- UP Election Result: नतीजों पर बोलीं मायावती- अफवाह फैलाकर जीती BJP, अखिलेश ने कहा- दूर हुआ भगवा पार्टी का भ्रम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)