यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कोशिश जारी है. केंद्र सरकार इसके लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है. इस अभियान के तहत यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीयों को वापस लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा. उनके लौटने के बाद उनके रिश्तेदारों ने राहत की सांस ली. कुछ ऐसे भी रहे जो भावुक हो गए. उन्हीं में से एक हैं संजय पंडिता. वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले हैं और अपने बेटे ध्रुव को देखते ही उनकी आंखें भर आईं. उन्होंने अपने बेटे की वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. 


उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की वापसी के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके कारण ही मेरा बेटा वापस लौटा है. ये मेरा नहीं पीएम मोदी का बेटा है. संजय पंडिता ने कहा कि सूमी के हालातों को देखते हुए मैंने अपने बेटे की वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी. मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं. वहीं ध्रुव ने कहा कि सूमी में रहना काफी कठिन था. भारत वापस आकर मैं राहत महसूस कर रहा हूं. ऑपरेशन गंगा मूहिम चलाने के लिए सरकार का धन्यवाद.






इससे पहले सूमी शहर से निकाले गए भारतीय छात्रों को पोलैंड के ज़ेजॉ शहर से लेकर ‘एअर इंडिया’ का एक विशेष विमान शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. विमान ने गुरुवार रात साढ़े 11 बजे ज़ेजॉ से उड़ान भरी थी और शुक्रवार सुबह पौने छह बजे वह दिल्ली पहुंचा.


भारत, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते स्वदेश ला रहा है. यूक्रेन के शहर सूमी से 600 छात्रों को निकालने का अभियान मंगलवार सुबह शुरू हुआ था.


ये भी पढ़ें- UP Election Result: नतीजों पर बोलीं मायावती- अफवाह फैलाकर जीती BJP, अखिलेश ने कहा- दूर हुआ भगवा पार्टी का भ्रम


Watch: चार राज्यों में बंपर जीत के बाद पीएम मोदी का रोड शो, अहमदाबाद की सड़कों पर उमड़ा हुजूम, लगे जय श्रीराम के नारे