Nuclear Armed States: सिपरी ग्लोबल थिंक टैंक (SIPRI Global Think Tank) का मानना है कि यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) से दुनियाभर में परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) की होड़ बढ़ने की पूरी संभावना है. सिपरी की ताजा 'ईयर-बुक' रिपोर्ट जारी हो चुकी है और उसके मुताबिक सभी न्युक्लिर देश (Nuclear Countries) अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने में जुटे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस के पास हैं. 


वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन लगातार अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने में जुटा हुआ है. रविवार को ही चीन के रक्षा मंत्री ने परमाणु हथियारों की जरूरत के बारे में 'शंगरी-ला डायलॉग' को विस्तृत जानकारी दी थी. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट यानि सिपरी की 'ईयर बुक-2022' के मुताबिक, इस वक्त दुनियाभर में कुल 12705 परमाणु हथियार हैं. इनमें सबसे ज्यादा रूस के पास 5977 हैं जबकि अमेरिका के पास 5428 हैं. आपको बता दें कि यूक्रेन युद्ध के दौरान कई बार रूस की तरफ से परमाणु हमले की धमकी दी जा चुकी है. 


परमाणु हथियारों की होड़ में कहां है भारत?
सिपरी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, परमाणु हथियारों के मामले में तीसरे नंबर पर चीन है जिसके पास 350 परमाणु हथियार हैं. भारत के पास 160 परमाणु हथियार हैं तो पाकिस्तान के पास 165. यानी चीन और पाकिस्तान के पास कुल मिलाकर भारत से कहीं ज्यादा परमाणु हथियार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, परमाणु हथियारों में  सिपरी ने अपने रिपोर्ट में चीन के परमाणु हथियारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को लगातार बढ़ा रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन कम से कम 300 मिसाइल-सिलो यानी मिसाइल रखने के स्टोर बना रहा है. इसके अलावा कुछ परमाणु हथियार चीन की सेना ने ऑपरेशनली इस्तेमाल करना शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा चीन परमाणु मिसाइलों के लिए मोबाइल लॉन्चर का इस्तेमाल भी कर रहा है. चीन की नौसेना परमाणु पनडुब्बी भी इस्तेमाल कर रही है. 


कौन है चीन का रक्षा मंत्री?
रविवार को ही चीन (China) के रक्षा मंत्री वेई फेंगे (Defence Minister Wei Feng) ने सिंगापुर (Singapore) मे कहा था कि ड्रैगन अपनी आत्म-रक्षा के लिए न्यूक्लियर-वेपन (Nuclear Wepons) तैयार कर रहा है. सिंगापुर में आयोजित शंगरी-ला डायलॉग (Shangri-La Dialogue) को संबोधित करते हुए वेई ने कहा था कि वर्ष 2019 में चीन की मिलिट्री परेड में शामिल हुई परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, डीएफ-41 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) चीन की रॉकेट फोर्स (Chinese Rocket Force) का हिस्सा बन गई है. रक्षा मंत्री बनने से पहले वेई चीन की रॉकेट फोर्स के कमांडर थे. 




Breaking News Live: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से कल फिर ED करेगी पूछताछ


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1885 नए मामले, मुंबई में ओमिक्रोन के BA.5 सब-वेरिएंट का पहला केस मिला