Russia-Ukraine War: विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत यूक्रेन को दवाओं सहित मानवीय सहायता भेजेगा. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन से भारतीयों को निकालने का काम जारी है.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “भारतीय को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अगर ज़रुरत पड़ेगी तो हम भारतीय वायुसेना की भी मदद लेंगे.” उन्होंने कहा, “यूक्रेन की सीमा से लगे 4 देशों में हमने विशेष दूत तैनात करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे, किरेन रिजिजू स्लोवाक गणराज्य जाएंगे, हरदीप सिंह पुरी हंगरी जाएंगे, वीके सिंह पोलैंड जाएंगे.” 


 






विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कहा, “  हमारे पास मोल्दोवा के माध्यम से एक नया मार्ग है, यह अब शुरू हो गया है. हमारी टीम आपकी सहायता करेगी. हमारी टीमें रोमानिया के माध्यम से भारतीयों को निकालने में सहायता करेंगी.”


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम सभी भारतीय नागरिक और छात्रों से आग्रह करते हैं कि आप पश्चिमी यूक्रेन की तरफ़ जाएं. आप वहां पर सीधे बॉर्डर की तरफ़ ना जाए. बॉर्डर पर बहुत भीड़ है. हम अनुरोध करते हैं आप नज़दीकी शहर में जाए. आप वहां पर रुके हमारी टीमें वहां पर मदद करेंगी.” उन्होंने कहा, “अब तक, लगभग 1,400 भारतीय नागरिकों को लेकर छह उड़ानें आ भारत आ चुकी हैं. बुखारेस्ट (रोमानिया) से चार उड़ानें और बुडापेस्ट (हंगरी) से दो उड़ानें आई हैं.”


इस बीच यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता शुरू हो गई है. दोनों देशों के प्रतिनिध बेलारूस की सीमा पर बातचीत के लिए जमा हुए हैं.


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की की यूक्रेन को 'तत्काल' यूरोपीय यूनियन की सदस्यता देने की अपील, कहा- मुझे यकीन है कि यह संभव है


Russia Ukraine War: आर्थिक प्रतिबंधों का असर, रूस के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर 9.5% से बढ़ाकर 20% की