रूस-यूक्रेन युद्ध पर जर्मनी की हुंकार, कहा- पुतिन ने झूठ बोला, UN में दुनिया को कायम करनी चाहिए मिसाल
जर्मन राजदूत ने रूस के खिलाफ गंभीर प्रतिबंधों की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देशों द्वारा उठाये गये कदम वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप हैं.
भारत में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर लिंडनर ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में भारत को संयुक्त राष्ट्र में अपने रुख में बदलाव करने की आशा जताई है. उन्होंने कहा कि विश्व को आज रात संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में बुद्धिमानी से मतदान करने और संयुक्त राष्ट्र में एक मिसाल कायम करने की आवश्यकता है.
लिंडनर ने आरोप लगाया कि पुतिन ने दुनिया से झूठ बोला है वह कहते रहें हैं कि वह केवल धमकी दे रहे हैं लेकिन उन्होंने एक देश के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. जर्मन राजदूत लिंडनर ने कहा कि पुतिन ने अपने देश को गंभीर वैश्विक प्रतिबंधों के साथ संकट में डाल दिया है.
किसी भी देश को नहीं दे सकते स्थिति की समीक्षा करने का आदेश
जर्मन राजदूत ने रूस के खिलाफ गंभीर प्रतिबंधों की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देशों द्वारा उठाये गये कदम वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या भारत आज रात संयुक्त राष्ट्र में मतदान पर अपनी स्थिति की समीक्षा कर सकता है पर जवाब देते हुये लिंडर ने जोर दिया कि हम किसी भी देश को उनकी स्थिति पर सलाह नहीं दे सकते हैं.
किसी भी परिणाम का सामना करने को तैयार
हालांकि उन्होंने कहा कि यह वह कठिन समय है जब दुनिया को जिम्मेदारी लेते हुये एक मिसाल कायम करने की जरूरत है क्योंकि पुतिन जो कर रहे हैं वह सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ है. लिंडर ने कहा कि हम रूस का विरोध करते हुये किसी भी परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हैं. वहीं नाटो के बारे में बोलते हुये उन्होंने कहा कि वह (नाटो) एक रक्षात्मक गठबंधन है इसलिए उसने सैन्य कार्रवाई नहीं की है.
युद्ध और बातचीत एक साथ संभव नहीं
वहीं रूस यूक्रेन की बातचीत पर वार्ता करते हुये जर्मन राजदूत ने कहा कि हम हमेशा बातचीत का समर्थन करते हैं लेकिन आप युद्ध और बातचीत एक साथ नहीं कर सकते हैं. एक तरफ आप लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं दूसरी तरफ आप बातचीत कर रहे हैं ऐसा नहीं चल सकता है.