Russia- Ukraine War: यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए भेजा जाएगा विमान, सरकार देगी किराया
यूक्रेन में हालात बेहद खराब हो गए हैं और अब भी वहां पर हजारों भारतीय फंसे हैं. वे केंद्र सरकार से उन्हें बचाने की मांग कर रहे हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज शुक्रवार को दूसरा दिन है. यूक्रेन में हालात बेहद खराब हो गए हैं और अब भी वहां पर हजारों भारतीय फंसे हैं. वे केंद्र सरकार से उन्हें बचाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें वे सरकार से अपील कर रहे हैं कि उन्हें वहां से बचाया जाए. केंद्र सरकार भी यूक्रेन के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. उसने अब यूक्रेन में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए विमान भेजने का फैसला किया है.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए विमान भेजेगी. यात्रियों का किराया केंद्र सरकार देगी. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी भी जारी किया है. दूतावास की ओर से भारतीयों से सुरक्षित, सतर्क रहने की सलाह दी गई है. दूतावास यूक्रेन में भारतीयों की लगातार मदद कर रहा है. केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारतीयों को वापस लाने पर काम कर रहा है.
Important Advisory to all Indian Nationals/Students in Ukraine as on 25 February 2022.@MEAIndia @PIB_India @DDNewslive @PIBHindi @DDNational @IndianDiplomacy @PMOIndia pic.twitter.com/79124Ks0Sm
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 25, 2022
इससे पहले विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने गुरुवार को बताया था पिछले कुछ दिनों में 4000 भारतीय नागरिक पहले ही यूक्रेन छोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमने करीब एक महीने पहले यूक्रेन में भारतीय नागरिकों का पंजीकरण शुरू किया था. ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर, हमने पाया कि 20,000 भारतीय नागरिक वहां थे. यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए यूक्रेन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जो नंबर जारी किए गए हैं वो 08632340678,8500027678, 9871990081, 9871999430 और 011-23384016 हैं.
Andhra Pradesh establishes helplines for stranded students in Ukraine
— ANI (@ANI) February 25, 2022
AP Non-Resident Telugu Society-08632340678
WhatsApp:8500027678
Delhi: P. Ravi Shanker, OSD- 9871999055; MVS Rama Rao, Asst Commissioner-9871990081; ASRN Saibabu, Asst Commissioner-9871999430 & 011-23384016
यूक्रेन के ताजा हालात की बात करें तो रूस की सेना राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है. वह बस कुछ किमी दूर है. वहीं उन्हें रोकने के लिए तेतरिव नदी पर बना पुल उड़ा दिया गया है. यूक्रेन की सेना ने रूसी टैंकों को घुसने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है. इसके साथ ही रूस ने यह भी दावा किया है कि उसके सैनिकों ने रूस के 2 टैंक भी ध्वस्त किए हैं.
ये भी पढ़ें- रूसी हमले में जब यूक्रेन में एक साइकिल सवार पर गिरा बम का गोला, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश