रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज शुक्रवार को दूसरा दिन है. यूक्रेन में हालात बेहद खराब हो गए हैं और अब भी वहां पर हजारों भारतीय फंसे हैं. वे केंद्र सरकार से उन्हें बचाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें वे सरकार से अपील कर रहे हैं कि उन्हें वहां से बचाया जाए. केंद्र सरकार भी यूक्रेन के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. उसने अब यूक्रेन में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए विमान भेजने का फैसला किया है.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए विमान भेजेगी. यात्रियों का किराया केंद्र सरकार देगी. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी भी जारी किया है. दूतावास की ओर से भारतीयों से सुरक्षित, सतर्क रहने की सलाह दी गई है. दूतावास यूक्रेन में भारतीयों की लगातार मदद कर रहा है. केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारतीयों को वापस लाने पर काम कर रहा है.
इससे पहले विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने गुरुवार को बताया था पिछले कुछ दिनों में 4000 भारतीय नागरिक पहले ही यूक्रेन छोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमने करीब एक महीने पहले यूक्रेन में भारतीय नागरिकों का पंजीकरण शुरू किया था. ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर, हमने पाया कि 20,000 भारतीय नागरिक वहां थे. यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए यूक्रेन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जो नंबर जारी किए गए हैं वो 08632340678,8500027678, 9871990081, 9871999430 और 011-23384016 हैं.
यूक्रेन के ताजा हालात की बात करें तो रूस की सेना राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है. वह बस कुछ किमी दूर है. वहीं उन्हें रोकने के लिए तेतरिव नदी पर बना पुल उड़ा दिया गया है. यूक्रेन की सेना ने रूसी टैंकों को घुसने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है. इसके साथ ही रूस ने यह भी दावा किया है कि उसके सैनिकों ने रूस के 2 टैंक भी ध्वस्त किए हैं.
ये भी पढ़ें- रूसी हमले में जब यूक्रेन में एक साइकिल सवार पर गिरा बम का गोला, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश