Russia-Ukraine Conflict Indian Students: रूस-यूक्रेन वॉर से वहां स्टडी कर रहे भारतीय छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन इस सबके बीच एक अच्छी आ रही है. अब ऐसे छात्र रशियन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे. नई दिल्ली में रूसी दूतावास के मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन (Roman babushkin) ने ये खुशखबरी दी है. उनके मुताबिक भारतीय छात्रों को रूसी विश्वविद्यालयों में एडमिशन दिया जाएगा, जहां वे अपने संबंधित कोर्स के साथ पढ़ाई जारी रख सकते हैं.


रूस-यूक्रेन वॉर की वजह से यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीय छात्रों के करियर पर संकट के बादल छा गए थे और उन्हें अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता सता रही थी. ऐसे में रूसी दूतावास से उनके लिए अच्छी खबर आई है. रूस दूतावास के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने बताया कि ऐसे छात्र अब रशियन यूनिवर्सिटीज में अपनी पढ़ाई जा जारी रख सकते हैं. उन्होंने जहां से अपनी पढ़ाई को विराम दिया था यानि जहां से कोर्स छोड़ा था, वो अब वहीं से अपनी पढ़ाई जारी कर पाएंगे. अब उन्हें बीच में पढ़ाई छोड़ने की परेशानी से भी निजात मिल पाएगी और उनका एकेडमिक ईयर भी खराब नहीं होगा. 


रशियन यूनिवर्सिटी में भी ले पाएंगे स्कॉलरशिप


रूसी संघ के मानद वाणिज्यदूत और तिरुवनंतपुरम में रूसी सदन के निदेशक रथीश सी नायर के मुताबिक जिन छात्रों को स्कॉलरशिप मिल रही थी, उन्हें रूस की यूनिवर्सिटीज में भी स्कॉलरशिप मिल सकती है, हालांकि उन्होंने ये साफ किया है रूसी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए फीस का पेमेंट करना होगा, यूक्रेन में दी गई फीस यहां की यूनिवर्सिटीज के लिए मान्य नहीं होगी. 


ये भी पढ़ेंः


Russia - Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को हुए 100 दिन पूरे, जानिए भारत को चुकानी पड़ी है कितनी बड़ी कीमत?


Russia Ukraine War: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर फूटा सांसद का गुस्सा, बोले जीवन से ज्यादा जरूरी चुनाव हो गया