Irfan Ka Cartoon: 'झुकेगा नहीं... फायर है फायर! रूस-यूक्रेन जंग पर देखिए इरफान का कार्टून
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का पांचवा दिन है, लेकिन रूस की सेना के सामने यूक्रेन झुकने को तैयार नहीं है.
रूस और यूक्रेन के बीच पांचवें दिन भी खूनी जंग जारी है. यूक्रेन में भीषण तबाही का आलम है. इस जंग में कई लोगों की जान जा चुकी है तो कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मानने को तैयार नहीं और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की झुकने को तैयार नहीं है. दुनियाभर में इस वक्त रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर ही चर्चा हो रही है. इस बीच जाने माने कार्टूनिस्ट इरफान ने रूस-यूक्रेन पर एक कार्टून बनाया है. उन्होंने अपने कार्टून में फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग 'झुकेगा नहीं... फायर है फायर!' का जिक्र किया है.
कार्टूननिस्ट इरफान का कहना है कि हिंदी सिनेमा के कुछ डायलॉग हमेशा लोगों के दिमाग में रहते हैं और वह उस डायलॉग से जुड़े रहते हैं. इसी तरह कार्टूनिस्ट भी अपने कार्टून में उन डायलॉग्स का इस्तेमाल करते रहते हैं. ऐसा ही एक डायलॉग मेरे भी मन में आया है. हो सकता है ये फिल्म यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी देखी हो.
यूक्रेन की राजधानी के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कीव पर हुए हमले के बाद कहा कि 'हमें रूसी सैनिकों ने चारो तरफ से घेर लिया है, लेकिन लड़ते रहेंगे.' मेयर ने पुष्टि की कि कीव में अब तक नौ नागरिक मारे गए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. यूक्रेन ने दावा किया है कि अब तक लड़ाई में लगभग 4300 रूसी सैनिक मारे गए हैं. साथ ही 146 टैंक, 27 विमान और 26 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिए गए. 116 बच्चों समेत 1684 आम लोग घायल हुए हैं. हालांकि मंत्रालय की ओर से नहीं बताया गया कि अबतक कितने सैनिक मारे गए हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का आज पांचवा दिन है. लेकिन दोनों देशों में से कोई एक झुकने को तैयार नहीं है. यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ रूस की सेना का 5 किमी लंबा काफिला तेजी से बढ़ रहा है. कीव पर रूस की सेना की कब्जे की तैयारी है.
ये भी पढ़ें-
कीव को घेर चुकी है रूसी सेना, यूक्रेन के नागरिकों ने भी उठाए हथियार, पढ़ें महायुद्ध की 10 बड़ी बातें