Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे कर्नाटक के लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने नियुक्त किया नोडल अफसर
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को सुरक्षित लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कोशिश कर रही हैं. कर्नाटक सरकार ने इसके लिए एक नोडल अफसर की नियुक्ति की है.
Russia Ukraine Crisis: कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों को सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक नोडल अफसर की तैनाती की है. सरकार ने गुरुवार को डॉ. मनोज राजन को इस काम के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया. इनका काम यूक्रेन में फंसे कर्नाटक के छात्रों और अन्य लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना है.
एंबेसी और विदेश मंत्रालय से करेंगे तालमेल
नोडल अफसर की नियुक्ति को लेकर कर्नाटक सरकार ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इसमें बताया गया है कि कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त डॉ. मनोज राजन विदेश मंत्रालय और कीव स्थित इंडियन एंबेसी के साथ तालमेल करके कर्नाटक के लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करेंगे. इसके साथ ही एक इमरजेंसी हेल्पलाइन सेंटर भी बनाया गया है औऱ इसका नंबर जारी किया गया है. यूक्रेन में फंसे लोग या उनके परिवार वाले मदद के लिए इन नंबरों (080-1070, 080-22340676) पर कॉल कर सकते हैं.
Karnataka Govt appoints a Nodal Officer to facilitate safe movement of stranded people from Karnataka in Ukraine to their respective destinations. The Nodal Office will coordinate with MEA & Embassy of India, Kyiv & provide support for evacuation of stranded people from the State pic.twitter.com/T3YjU8oXqr
— ANI (@ANI) February 25, 2022
केंद्र सरकार ने भी जारी किए थे नंबर
इस बीच यूक्रेन में रहने वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके साथ-साथ वहां फंसे लोग दी गई वेबसाइट पर भी मदद मांग सकते हैं. स्टूडेंट्स +911123012113, +911123014104, +911123017905, 1800118797 नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं. इसके अलावा छात्र situationroom@mea.gov.in पर मेल करके मदद मांग सकते हैं. यूक्रेन में भारतीय दूतावास के नंबर +380997300428, +380997300483 पर भी कॉल करके हेल्प ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
जिस NATO की वजह से दुनिया से टकराने को तैयार है रूस, आखिर क्या है उसके विवाद की जड़