Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग में एक भारतीय नागरिक की मौत के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. वह शख्स केरल का रहने वाला था और जंग में रूसी सेना की ओर से मोर्चे पर लड़ रहा था. उसके साथ उसके कुछ रिश्तेदार भी थी जिन्हें कुछ चोटें आई हैं. विदेश मंत्रालय ने रूस से कहा है कि रूसी सेना में काम कर रहे बाकी नागरिकों की भी जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाए. 


विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमें केरल के एक भारतीय नागरिक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में पता चला है, जो जाहिर तौर पर रूसी सेना में सेवा देने के लिए भर्ती हुआ था. केरल का एक अन्य भारतीय नागरिक घायल हो गया है और उसका मास्को के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. हम मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करते हैं."


रूसी सेना में काम कर रहे भारतीय नागिरकों को लेकर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?


रूस की सेना में लड़ रहे भारतीय नागरिकों के संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमने रूस अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं और कहा है कि रूसी सेना के लिए काम कर रहे भारतीयों के जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाए."


विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय नागरिक का शव भारत लाए जाने की कोशिश जारी है. मंत्रालय ने कहा, "मॉस्को स्थित हमारा दूतावास उनके परिवारों के संपर्क में है और हर संभव सहायता दी जा रही है. हम भारत में पार्थिव शरीर को शीघ्र लाने के लिए रूसी प्राधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं. हमने घायल व्यक्ति को छुट्टी देने और उसे भारत वापस भेजने की भी मांग की है. मॉस्को में रूसी अधिकारियों के साथ-साथ आज (14 जनवरी 2025) नई दिल्ली में रूसी दूतावास के साथ इस मामले को मजबूत तरीके से उठाया गया है. हमने बाकी भारतीय नागरिकों की जल्द रिहाई (वापस देश भेजने) की अपनी मांग भी दोहराई है." 






मारे गए शख्स के बारे अब तक क्या है मालूम?



मृतक की पहचान बिनिल टी बी के तौर पर हुई है. वह 32 बरस के थे और केरल के त्रिशूर जिले के वडक्कंचेरी के निवासी थे. वहीं घायल की पहचान जैन टी के (27 बरस) के तौर पर हुई है. कुछ दिन पहले, बिनिल के परिवार को एक मैसेज मिला कि दोनों शख्स पर एक ड्रोन के हमले में चोट लगी है, लेकिन वे उनसे संपर्क साध पा रहे हैं.

 


ये भी पढ़ें:


‘ये है केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली’, AAP संयोजक पर राहुल गांधी का तंज; वीडियो में देखे और क्या बोले