Russia Ukraine War: भारतीयों को बचाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, चार केंद्रीय मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
ज्योतिराधित्य सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा, किरण रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी हंगरी और जनरल (रि) वीके सिंह पोलैंड जाएंगे.
यूक्रेन में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. सरकार के इस ऑपरेशन के तहत अब तक 1100 से ज्यादा भारतीयों को भारत वापस लाया जा चुका है. वहीं, सरकार ने एक और अहम फैसला लेते हुए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में चार केंद्रीय मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिराधित्य सिंधिया, किरण रिजिजू वीके सिंह और हरदीप सिंह पुरी को भारतीयों की मदद की जिम्मेदारी दी गई है. ज्योतिराधित्य सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा, किरण रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी हंगरी और जनरल (रि) वीके सिंह पोलैंड जाएंगे.
अब तक 1156 भारतीय वापस लाए गए
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक 1156 नागरिकों को स्वदेश लाया गया है. अब तक हरियाणा के 91 छात्र भी सकुशल देश लाए गए हैं. यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों को भी वहां से निकाला जा रहा है. आज भी बुडापेस्ट (हंगरी) से छठी फ्लाइट ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत उड़ान भरी है, जिसमें 240 भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया जा रहा है.
भारत सरकार ने 26 फरवरी से ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत अब तक पांच फ्लाइट से 1156 भारतीय नागरिक यूक्रेन से सकुशल वापस लौट चुके हैं. इस छठी फ्लाइट के दिल्ली पहुंचते ही ये संख्या 1396 हो जाएगी.
वहीं, यूक्रेन के पूर्वी भाग में हालात फिलहाल अच्छे नहीं हैं, लिहाजा नई एडवाइजरी जारी की गई है. भारतीयों से कहा गया है कि जो जहां है वहीं रहे. घबराए बिना अपने को सुरक्षित रखना अभी जरूरी है.
सरकार हालात पर नजर रखे हुए हैं और लोगों को वहां से लगातार भारत लाने की कोशिशें चल रही हैं. हालात में थोड़ी सी भी बेहतरी होती है, तो पूर्वी भाग से भी लोगों को तेज़ी से निकाला जाना संभव होगा.