रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई हफ्तों से जंग जारी है. रूस के हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. वहीं अब दोनेत्सक की तरह ही लुहांस्क ने भी यूक्रेन से अलग देश बनाने की घोषणा कर दी है. यहां अब यूक्रेन की सेना नहीं है, लेकिन पूरा शहर लगभग बर्बाद हो चुका है. क्योंकि यूक्रेन की सेना ने जाने से पहले पूरे शहर में माइन बिछा दिए थे.
शहरों पर कब्जे की चल रही जंग
यूक्रेन से अलग हुए नए देश लुहांस्क में एबीपी न्यूज की टीम पहुंची और देखा कि वहां फिलहाल क्या चल रहा है. दरअसल रूस और यूक्रेन की जंग के बीच अर्बन-वॉरफेयर को काफी अहम माना जा रहा है. कहा जा सकता है कि शहरों के महत्वपूर्ण स्थानों पर कब्जे की जंग चल रही है. फिलहाल लुहांस्क के एक हाईडिल-प्लांट पर रूस समर्थित मिलेशिया का कब्जा हो चुका है. वहीं यूक्रेन की सेना ने इस प्लांट से बिजली काटकर पूरे लुहांस्क को डूबो अंधेरे में डुबो दिया था. भागने से पहले यूक्रेनी सेना ने जगह-जगह लैंड-माइंस लगा दिए थे.
90 फीसदी इलाके पर विद्रोहियों का कब्जा
लुहांस्क में यूक्रेन सेना के ठिकानों से अमेरिकी हथियार मिलने का भी दावा किया गया है. यूक्रेन सेना के बंकर और मोर्चों पर अब रूस समर्थित लुहांस्क मिलेशिया यानी विद्रोहियों का कब्जा हो चुका है. लुहांस्क के नए राष्ट्रपति ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि 80-90 प्रतिशत इलाके पर हमारा कब्जा हो चुका है. यूक्रेन की फासीवादी सेना को पूरी तरह खदेड़ कर ही हम दम लेंगे.
ये भी पढ़ें -
Gorakhnath Temple Attack: मुर्तजा पर बढ़ा सुरक्षा एजेंसियों का शिकंजा, अब इन लोगों को तलाश रही पुलिस